गुलाम नबी आजाद की जगह मल्लिाकर्जुन होंगे राज्यसभा में नए नेता प्रतिपक्ष

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिाकर्जुन खडग़े राज्यसभा में नए नेता प्रतिपक्ष होंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू को यह सूचित किया है कि खडग़े नेता प्रतिपक्ष होंगे। खडग़े, गुलाम नबी आजाद का स्थान लेंगे जिनका राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल 15 फरवरी को खत्म हो रहा है।

आजाद जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा के सदस्य हैं। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने और इसके केंद्रशासित प्रदेश बनाए जाने के बाद से वहां विधानसभा अस्तित्व में नहीं है। कर्नाटक से ताल्लुक रखने वाले दलित नेता खडग़े 2014 से 2019 के बीच लोकसभा में कांग्रेस के नेता रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़ में राहुल गांधी बोले-मोदी सरकार किसानों की जमीन के साथ उनका भविष्य भी छीन रही