चक्रवात यास से हुए नुकसान को लेकर पीएम मोदी की बैठक में शुभेंदु को बुलाए जाने से ममता नाराज, नहीं होंगी बैठक में शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा और बंगाल में चक्रवात यास की वजह से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए हवाई दौरा कर रहे हैं। इसके बाद पीएम मोदी राज्य सरकारों के साथ चक्रवात यास से प्रभावित इलाकों की समीक्षा करेंगे।

लेकिन प्रधानमंत्री के सीएम के साथ बैठक को लेकर राजनीति का दौर शुरू हो गया है। बंगाल में चक्रवात यास से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए बुलाई बैठक में शुभेंदु अधिकारी को भी आमंत्रण दिया गया है, जिसको लेकर ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बंगाल की सीएम ममता बनर्जी बैठक में शामिल नहीं होंगी। हालांकि ममता बनर्जी दस्तावेज सौंपने के लिए कलाईकुंडा एयरफोर्स स्टेशन जाएंगी। जहां प्रधानमंत्री की ओर से बैठक बुलाई गई है।

यह भी पढ़ें-12वीं की परीक्षा रद्द करने वाली याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट