गांव व गरीब के विकास के लिए राज्य सरकार कर रही है हर संभव प्रयास: महिला एवं बाल विकास मंत्री

जयपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने कहा कि गांव व गरीब के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। भूपेश ने शनिवार को पंचायत समिति दौसा की ग्राम पंचायत बाणे का बरखेड़ा में आयोजित सड़क शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि महिलाओं के विकास के लिए राज्य सरकार आगे आकर कार्य कर रही है।

बजट के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले में 4 महिला कॉलेज खोलने की घोषणा की है, वहीं आमजन की सुविधा के लिए तहसील और उपखंड कार्यालय खोलने की भी घोषणा की गई है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने आमजन से जो वायदे किए हैं वह समय सीमा में पूरे कर आमजन को लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दौसा जिले में सड़कों के निर्माण के लिए भी बजट घोषणा की गई है। इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण एवं मरम्मत के लिए विधानसभा वार बजट की घोषणा की गई है। सड़कों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास होता है। कोई भी व्यक्ति अपने घर से निकलता है तो उसका कार्य पूर्ण करने के लिए सड़कें काम आती है। भूपेश ने कहा कि वाणे का बरखेड़ा में आमजन को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत स्वीकृति जारी की गई है, जिसका कार्य भी प्रगति पर है। आमजन को शीघ्र ही घर-घर नल से जल मिलेगा।

उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर बाणे का बरखेड़ा में पशु चिकित्सा केंद्र खोलने का भी भरोसा दिलाया।  समारोह में जिला प्रमुख हीरालाल सैनी ने कहा कि जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। राज्य सरकार द्वारा गांव में गरीब के विकास को प्राथमिकता से लिया जा रहा है।  आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए दौसा जिले में जिला मुख्यालय के अलावा लालसोट में जिला चिकित्सालय, बांदीकुई, महुआ व सिकराय में उप जिला चिकित्सालय खोलने की भी बजट में घोषणा की गई है। राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है। इस अवसर पर पंचायत समिति दौसा के प्रधान श्री प्रह्लाद रोहड़ा ने क्षेत्र के विकास में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस अवसर पर पंचायत समिति सिकंदरा के प्रधान श्री सुल्तान बैरवा, जिला परिषद सदस्य श्री कल्याण सहाय वर्मा ने भी विचार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के विकास में आपसी तालमेल से कार्य करने की बात कही। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री का ग्रामीणों ने शॉल ओढ़ाकर, माला पहनाकर व गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। 

इस अवसर पर पूर्व सरपंच श्री खेमराज मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य श्री सुरेंद्र सिंह गुर्जर, जिला परिषद सदस्य श्री कल्याण सहाय बैरवा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके पश्चात् महिला एवं बाल विकास मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र सिकराय में आयोजित सड़क शिलान्यास समारोह एवं कक्षा कक्षों के लोकार्पण सहित अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया।