बड़ा एलान : ममता सरकार बंगाल में मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन देगी

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना के टीके को लेकर बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी जरूरतमंद लोगों को प्रदेश सरकार मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन लगवाएगी। प्रदेश सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है।

ममता के दांव से राज्य के लोग खुश

कोरोना वैक्सीन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ सोमवार यानी 11 जनवरी को एक बैठक करने वाले हैं। प्रधानमंत्री ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शाम 4 बजे से शुरू करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक से पहले ही ममता ने कोरोना टीकाकरण को लेकर बड़ा दांव चल दिया है। ममता के इस एलान के बाद से राज्य के लोगों में खुशी की लहर दौड़ उठी है। लोगों को उम्मीद है कि अब उन्हें कोरोना महामारी से जल्द ही निजात मिलने वाली है।

16 जनवरी से चलेगा कोरोना टीकाकरण अभियान

वैसे तो देश में केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना टीकाकरण अभियान 16 जनवरी से शुरू होने जा रहा है, लेकिन ममता बनर्जी ने अपने राज्य के लोगों को इससे पहले ही वैक्सीन लगवाने का फैसला कर लिया है। बता दें 16 जनवरी से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान में 50 साल से अधिक उम्र के वे लोग जिन्हें पहले से कोई बीमारी है, स्वास्थ्यकर्मी,  फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाया जाएगा। हालांकि, केंद्र सरकार ने ये साफ नहीं किया है कि इन लोगों से रुपये लिए जाएंगे या नहीं।

कई राज्यों ने की मुफ्त टीकाकरण की मांग

बिहार विधानसभा चुनाव के दौर में भाजपा ने लोगों से वादा किया था कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं, कोरोना का टीका मुफ्त में लगवाए जाने की अपनी मांग दिल्ली समेत कई राज्य के लोग सरकार के सामने रख चुके हैं।