
जयपुर। “म्यूजिकल माइंड्सक्लब” के सौजन्य से राजधानी जयपुर के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर(RIC) में स्वर कोकिला लता मंगेशकर की याद में एक संगीत संध्या “लता महोत्सव” का आयोजन किया गया। जिसमें जयपुर और अन्य स्थानों से आए गायक कलाकारों ने शिरकत की।कार्यक्रम में जयपुर की कलाकार ममता जैन और सूबे सिंह ने अपनी सधी हुई गायकी से महफिल में समां बांध दिया आपने श्रोताओं की खूब तालियाँ बटोरी. उल्लेखनीय है कि इस संस्था को मती रेखा शर्मा, मती विनीता कोडवानी, मती ममता जैन ने बनाया है और आज आप तीनो महिलाओं ने प्रोग्राम डायरेक्टर संजय चंदनानी एवं प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर शशिकांत आर्य के सहयोग और समन्वय से एवं मती पूनम जैन के बेहतरीन मंच संचालन से कार्यक्रम का सफल आयोजन किया है।