पार्टी छोड़ रहे नेताओं पर ममता का पलटवार, कहा-चुनाव बाद सभी की दुकाने बंद हो जाएंगी

तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर से पार्टी छोड़ रहे नेताओं को लेकर बड़ा बयान दिया है। ममता बनर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस में भ्रष्ट लोगों की कोई जगह नहीं है, जो पार्टी छोड़कर जाना चाहते हैं वह तत्काल जा सकते हैं।

ममता बनर्जी ने दावा किया कि भाजपा कुछ भ्रष्ट नेताओं को ही खरीद सकती है लेकिन तृणमूल कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं को नहीं खरीद सकती। हाल में ही टीएमसी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री राजीब बनर्जी पर हमला करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वन विभाग में वन सहायक की भर्ती में विसंगतियों की अब वह जांच कराएंगी।

ममता बनर्जी ने तंज कसते हुए कहा कि जो तृणमूल छोड़कर गए हैं, वह चुनाव नहीं जीतेंगे और विधानसभा चुनाव के बाद उनकी दुकानें बंद हो जाएंगी। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के बीच जबरदस्त टक्कर मानी जा रही है।

यह भी पढ़ें-म्यांमार तख्तापलट पर राहुल बोले-आखिर ज्यादातर तानाशाहों के नाम अंग्रेजी के एम अक्षर से ही शुरू क्यों होता है