
‘माणक अलंकरण’ वर्ष 2021 हेतु चयनित प्रतिभाओं की घोषणा होगी
जोधपुर। दैनिक जलतेदीप के संस्थापक संपादक स्व. माणक मेहता की 47वीं पुण्यतिथि पर रविवार 12 दिसम्बर को सांय चार बजे दैनिक जलते दीप सभागार, मानजी का हत्था, पावटा में ‘क्षेत्रीय पत्रकारिता और मीडिया का वैश्विक दायरा’ विषयक संगोष्ठी आयोज्य है। इस अवसर पर प्रदेश में खोजपूर्ण व रचनात्मक पत्रकारिता के लिए ‘माणक अलंकरण’ वर्ष 2021 व विशिष्टï पुरस्कार (पांच) के लिए चयनित प्रतिभाओं के नामों की घोषणा भी की जाएगी।
माणक अलंकरण चयन समिति के संयोजक पदम मेहता ने बताया कि मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस श्री जी.के. व्यास की अध्यक्षता में आयोज्य गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रवासी राजस्थानी, भारतीय सांस्कृतिक संघ, नाइजीरिया के अध्यक्ष चीफ श्री संजय जैन होंगे। गोष्ठी के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेन्द्र बोड़ा तथा विशिष्ट अतिथि अंतर्राष्ट्रीय शाइर श्री शीन का$फ निज़ाम, पूर्व अधिष्ठाता कला संकाय, ज.ना.व्यास वि.वि. प्रो. कल्याणसिंह शेखावत व पत्रकारिता विभाग ज.ना.व्यास वि.वि. के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण होंगे।
इस अवसर पर ‘माणक अलंकरण’ व विशिष्ट पुरस्कार (पांच) के लिए प्रदेश के एक चयनित पत्रकार के अलावा जनसम्पर्ककर्मी, छायाकार/कार्टूनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, जलतेदीप समूह के पत्रकार एवं राजस्थानी लेखन महिला साहित्यकार के नाम की घोषणा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि खोजपूर्ण, रचनात्मक, गवेषणात्मक व उत्कृष्टï पत्रकारिता के आदर्श मूल्यों के आधार पर प्रदेश के एक पत्रकार को सम्मानित करने के लिए दैनिक जलतेदीप के संस्थापक संपादक स्व. माणक मेहता की स्मृति में 1981 में स्थापित ‘माणक अलंकरण’ से अब तक प्रदेश के 39 यशस्वी पत्रकार सम्मानित हो चुके हैं। बाद में समय-समय पर हुई घोषणाओं अनुसार अन्य विधाओं में चयनित प्रतिभाओं को विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया गया।