‘माणक अलंकरण’ सम्मान समारोह 2021 स्थगित, जल्द घोषित होगी नई तिथि

जोधपुर। पत्रकारिता के क्षेत्र में हर वर्ष दिया जाने वाला प्रतिष्ठित सम्मान ‘माणक अलंकरण’ सम्मान समारोह (39वां) अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। नई तिथि की घोषणा जल्द की जायेगी। उल्लेखनीय है कि खोजपूर्ण एवं उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए राजस्थान के पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दैनिक जलतेदीप के संस्थापक स्व. माणक मेहता की स्मृति में स्थापित ‘माणक अलंकरण’ से प्रतिवर्ष एक मेधावी पत्रकार को सम्मानित किया जाता है।

इसके अतिरिक्त जनसंपर्क कर्मियों, कार्टूनिस्ट/छायाकार, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तथा राजस्थानी लेखन (महिला साहित्यकार) से जुड़ी प्रतिभाओं के लिए विशिष्ट पुरस्कार (पांच) का चयन कर उन्हें सम्मानित किया जाता है।

इस पुरस्कार के अंतर्गत माणक अलंकरण के लिए चयनित पत्रकार को 21 हजार रूपये पुरस्कार राशि, श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जाता है, जबकि प्रत्येक विशिष्टï पुरस्कार के अंतर्गत 7100 रु. पुरस्कार राशि, श्रीफल, शॉल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है।

वर्ष 1981 में स्थापित ‘माणक अलंकरण’ से अब तक प्रदेश के 38 पत्रकार सम्मानित हो चुके हैं। ये सम्मान दैनिक जलतेदीप के स्थापना दिवस 2 अक्टूबर अथवा परिवर्तित तिथि पर प्रतिवर्ष प्रदान किये जाते हैं।