
-
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री ने कांग्रेस नेता के बयान को लेकर कांग्रेस पर बोला हमला
कहा, एक सोची-समझी रणनीति के तहत खास वोटबैंक को लुभाने के लिए दिया बयान
गुरुदासपुर। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, जिस तरह एक के बाद एक कांग्रेस नेता देश विरोधी बयान दे रहे हैं, उससे कांग्रेस का दोहरा चरित्र उजागर हुआ है।
गुरुदासपुर से भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह बाबू के नामांकन के दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में केंद्रीय मंत्री ने कहा, राहुल गांधी के एक और वैचारिक गुरु मणिशकंर अय्यर ने पाकिस्तान को लेकर जो बयान दिया है, वह एक सोची-समझी रणनीति के तहत एक खास वोटबैंक को लुभाने के लिए दिया गया है।
शेखावत ने कहा, कांग्रेस अपना एजेंडा बताने के लिए सैम पित्रोदा और अय्यर जैसे नेताओं को तैयार करती है और एक बार जब विरोध होता है तो पार्टी ऐसे बयानों से खुद को दूर करने का महज दिखावा करती है। उन्होंने कांग्रेस नेतृत्व को चुनौती दी कि दोनों नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी करे।
केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि कांग्रेस नेताओं द्वारा ऐसे बयान एक विशेष स्क्रिप्ट के तहत दिए जा रहे हैं और इसका मकसद एक विशेष वोटबैंक है, जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी बेचैन है। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी के किसी भी वरिष्ठ नेता ने इन बयानों की आलोचना नहीं की।
उन्होंने कहा, पित्रोदा और अय्यर जैसे शक्तिशाली कांग्रेस नेताओं के बयानों ने केवल वही साबित किया है, जिसके बारे में भाजपा नियमित रूप से देशवासियों को आगाह करती रहती है, क्योंकि कांग्रेस अब पूरी तरह बेनकाब हो गई है।
वरिष्ठ भाजपा नेता शेखावत ने पंजाब में पार्टी के अभूतपूर्व प्रदर्शन को लेकर भरोसा जताया और कहा, भाजपा करीब तीन दशक बाद राज्य में अपने दम पर आम चुनाव लड़ रही है। यह पंजाब में हमारे लिए एक नई शुरुआत है और मुझे पूरा भरोसा है कि हमें इसमें जबरदस्त सफलता मिलने जा रही है।