
जयपुर। विनीत कुमार सिंह और पूजा पांडे स्टारर सिया फिल्म के टीजर ने अपनी रिलीज के बाद से ही पूरे देश में तहलका मचा दिया है। मनीष मुंद्रा निर्देशित ये फिल्म एक रेप सर्वाइवर की कहानी है, जो इसके खिलाफ आवाज उठाती है जिसका असर उसकी फैमिली पर पड़ता है, उस दर्द को बाखूबी बयां करती है फिल्म सिया है। हालही में इस फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में फिल्म की स्टारकास्ट और डायरेक्टर मनीष मुंद्रा जयपुर पहुंचे और यहां फिल्म की टीम को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
इस दौरान फिल्म की कास्ट ने जयपुर मीडिया के साथ इंटरैक्ट किया और अपनी फिल्म के बारे में विस्तार से बात की और जो सुनने में बेहद दिलचस्प थी। स्टार कास्ट ने बताया कि कैसे ये फिल्म एक अहम टॉपिक पर फोकस करती है जिसे जल्द से जल्द संबोधित किया जाना चाहिए और देश में इसपर एक्शन लिया जाना चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने उस दुर्दशा और न्याय के लिए लड़ाई पर भी बात की जिससे एक सर्वाइवर को गुजरना पड़ता है और साथ ही उन्होंने वूमेन राइट्स पर भी खुलकर बात की।
सिया का निर्देशन मनीष मुंद्रा ने किया हैं। इससे पहले मनीष- न्यूटन, मसान और आंखों देखी जैसी कई माइलस्टोन फिल्में प्रोड्यूस कर चुके हैं और अब सिया के साथ उन्होंने डायरेक्शन की दुनिया में अपना पहला कमद रखा हैं। ये फिल्म 16 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है और इसे दृश्यम फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।