
नई दिल्ली । संसद के मानसून सत्र से पहले राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने रविवार शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने शनिवार शाम को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
सरकार की ओर से संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने भी रविवार सुबह सभी दलों के फ्लोर नेताओं की बैठक आहूत की है। 18 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग लेने और एजेंडे पर चर्चा के लिए ये बैठक बुलाई गई है।
राज्यसभा सभापति नायडू ने 17 जुलाई को शाम छह बजे बैठक बुलाई है । इस बैठक में वह सदन को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सभी दलों से सहयोग की अपील करेंगे। वहीं लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद के मानसून सत्र से पहले 16 जुलाई को शाम 4 बजे लोकसभा संसदीय नेताओं की बैठक बुलाई है।
उल्लेखनीय है कि संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू हो रहा है और 12 अगस्त तक चलेगा। सभापति नायडू के लिए यह उनके कार्यकाल का आखिरी सत्र होगा। उनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है।
उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 19 जुलाई है। सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से अभी उम्मीदवार के नाम का फैसला नहीं किया गया है।