पेरिस से स्वदेश लौटीं मनु भाकर, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ जोरदार स्वागत

मनु भाकर
मनु भाकर

दिल्ली । पेरिस ओलंपिक्स में भारत को दो मेडल दिलाकर इतिहास रचने वाले शूटर मनु भाकर बुधवार को भारत पहुंचीं। उनके साथ कोच जसपाल राणा भी थे। नई दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ। बड़ी संख्या में फैंस ओलंपिक पदक विजेता का स्वागत करने के लिए उमड़े। मनु भाकर ने पेरिस में दो मेडल झटकर निशानेबाजी में 12 साल के सूखे को खत्म किया। उन्होंने पेरिस खेलों में भारत का खाता खोला।

बता दें कि, मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा और फिर 10 मीटर मिक्स्ड टीम एयर पिस्टल इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर कांस्या पदक जीता। हालांकि, वह 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा पदक जीतने से चूक गईं। इस दौरान वह चौथे स्थान पर रहीं। इसके साथ ही उनका ओलंपिक अभियान रिकॉर्ड दो पदकों के साथ खत्म हुआ।

वहीं स्वदेश पहुंचने से पहले ही मनु भाकर ने कहा था कि, वो भव्य स्वागत की उम्मीद कर रही हैं। बुधवार को उन्हें निराशा नहीं मिली, और एयरपोर्ट से बाहर निकलने के बाद युवा खिलाड़ी का स्वागत गुलदस्ते, माला और ढोल के साथ हुआ। इस दौरान मनु और कोच जसपाल राणा पर फूल भी बरसाए गए।