विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर आज बीएसएनएल में कई कार्यक्रम आयोजित किये गए

विश्व दूरसंचार दिवस
विश्व दूरसंचार दिवस

राज्यस्तरीय मुख्य कार्यक्रम जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इन्द्रजीत सिंह, IAS आयुक्त,सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि मुकेश मंगल, उप महानिदेशक, दूरसंचार विभाग, भारत सरकार थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएनएल राजस्थान परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने की।

मुख्य अतिथि इन्द्रजीत सिंह ने सम्पूर्ण बीएसएनएल परिवार को विश्व दूरसंचार दिवस की बधाई दी तथा लैंडलाइन से मोबाइल तक की विकास यात्रा को विस्तार से बताते हुए समाज के हर तबके तक संचार की उन्नत तकनीक व उत्तम सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह किया। साथ ही, इस भव्य आयोजन के लिए बीएसएनएल को बधाई दी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष बीएसएनएल राजस्थान परिमंडल के मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने प्रदेशवासियों को तथा प्रदेश के सभी सम्माननीय उपभोक्ताओं एवं बीएसएनएल कर्मियों को विश्व दूरसंचार दिवस की बधाई देते हुए उपभोक्ता सेवा में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की तथा वर्तमान परिदृश्य और मौजूदा आवश्यकताओं को देखते हुए नवीनतम तकनीक की बेहतर से बेहतर सुविधा उपभोक्ताओं को यथासमय उपलब्ध कराने पर बल दिया।

विशिष्ट अतिथि मुकेश मंगल, उप महानिदेशक, दूरसंचार विभाग ने साइबर सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए नई प्रोद्योगिकी व तकनीक से अपडेट रहने पर जोर दिया। प्रधान महाप्रबंधक दूरसंचार जिला जयपुर राजेश कुमार अग्रवाल ने पधारे हुए सभी सम्माननीय अतिथियों,चैनल पार्टनर्स, फ्रेंचाइजियों, TIPs तथा पधारे हुए गणमान्य नागरिकों एवं उपभोक्ताओं का तहेदिल से अभिनंदन किया तथा विश्व दूरसंचार दिवस की बधाई दी।