मार्केट आउटलुक : वर्तमान समय में शेयर मार्केट में वो सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है

मार्केट आउटलुक
मार्केट आउटलुक

शेयर मार्केट में निफ्टी पिछले दिनों 21964 का बॉटम बनाकर शार्ट कवरिंग करते हुए लगभग 21700 के स्तर को छूकर 21658 पर सोमवार को पहुँची । यह दर्शाता है कि थोड़ी सी अंडरलाइन शॉर्ट कवरिंग की वजह से यह बदलाव आया है। पिछले 5 महीना में लगातार बाजार प्राइस करेक्शन के बाद टाइम करेक्शन दे रहा था। जो कि भारतीय बाजारों के लिए अत्यंत आवश्यक समझना चाहिए क्योंकि हमारा मूल्यांकन विदेशी बाजारों की मूल्यांकन के सामने ज्यादा महंगा था। भारतीय बाजारों ने आने वाली एक-दो साल की अर्निंग भी भावों में सम्मिलित कर ली थी जिसके वजह से इक्विटी प्राइस बढ़ गया था जबकि वास्तविक रूप से कॉर्पोरेट अर्निंग पिछले 4 सालों में सबसे ज्यादा गिरावट के साथ 4.4 से ज्यादा नहीं आई जो की ज्यादा कम थी। इसलिए भारतीय बाजारों ने जबरदस्त करेक्शन दिखाए।

अब मूल बात आगे बाजार क्या लगता है❓

मार्केट आगे भारतीय कंपनियों की अर्निंग को देखेगा आने वाले क्वार्टर में अगर कंपनी के रिजल्ट सुधारते हैं और जीडीपी ग्रोथ 6.5 के ऊपर रहती है तो भारतीय बाजार धीमी मगर निरंतर स्लो पेस में ग्रोथ दिखा सकते हैं यह रिकवरी w शेप होने की पूर्ण संभावना है। अभी जो बाजार में हमें तेजी दिख रही है वह शॉर्ट कवरिंग की वजह से है ऊपर के लेवल पर बिकवाली आना स्वाभाविक है।

मार्केट आउटलुक
मार्केट आउटलुक

हमें नजर कहां रखनी है❓

आरबीआई रेट कट पर कॉरपोरेट अर्निंग्स और कैपेक्सआरबीआई फंड इन्फ्यूज इन सिस्टमकच्चे तेल पर डॉलर इंडेक्स पर ट्रंप टैरिफ पर ग्लोबल सिचुएशंस

हमें आगे करना क्या है❓

हमें छोटी कंपनियों में जो निवेश है जिसमें कोई स्टोरी बताकर माल चिपकाए हो वह भले ही नुकसान में हो उनसे एग्जिट करना है। लॉस का हवाला देकर उसमें संवेदनाओं को नहीं जोड़ना है इसी सेल्फ ईगो के कारण हमारे पोर्टफोलियो में लॉस पक्का हो जाता है। गलती को स्वीकार करना हैबड़ी और ब्रांड वाली कंपनी में ही निवेश करने का अभी वक्त है उनके वैल्यूएशन भी आकर्षक हैं। इसका मूल कारण है की पिछला जो 4 साल का शेयर बाजार तेजी का महाकुंभ चला वह बीत गया है। अभी पैसा बनेगा मगर कुछ गिनी चुनी कंपनियों में ही बनेगा ऐसा लगता है।

मार्केट आउटलुक
मार्केट आउटलुक

पॉजिटिव सेक्टर कौन से लगते हैं❓

बैंकिंग एनबीएफसी एंड फिनटेकरिसर्च एंड डेवलपमेंट इन फार्मा पावर एंड एनर्जी और कार्बन फुटप्रिंट टूरिज्म और टिकटिंग कंपनी फुटवियर और बैग्स कंपनी टेक्सटाइल और मशीनरी एजुकेशन एंड मीडिया ओटीटी

ध्यान देने वाली बात❓

जो गलती हमने बाजार में किसी भी चीज को पढ़ने में लेने में बेचने में समझने में करी है उसे गलती को गलती मानेंगे तो आगे उसे गलती में सुधार संभव है इसमें बिल्कुल भी डरे नहीं यह वाला नुकसान नफे की गारंटी है क्योंकि आपने इसे सीखने के लिए कीमत चुकाई है बाजार के बड़े लोग भी यही काम करते हैं हमारे वाले स्टॉक ही लेते हैं हमें नुकसान होता है और उन्हें नफा जो पैसा हमारा इस बाजार में इस शिक्षा को सीखने के लिए खर्च हुआ है हम उसे व्यर्थ नहीं गवाएंगे।

मार्केट आउटलुक
मार्केट आउटलुक

बाजार में क्या चलेगा ❓

बाजार में बड़े मिड और स्मॉल में जिन कंपनियों की मार्केट शेयर बढ़ेगा कमाई में सुधार आएगा वह चलेगी स्मॉल कैप और माइक्रो कैप में 3 से 6 महीने की शांति रह सकतीहै। कॉरपोरेट अर्निंग अगर खराब आई तो फिर आप जानते कहीं पर भी रिटर्न बनाना मुश्किल है चाहे वह लार्ज कैप हो मिड कैप हो या स्मॉल कैप हो। वैसे भारतीय सरकार, सेबी और आरबीआई मिलकर रिफॉर्म और परफॉर्म पर अच्छा काम कर रही है। बाजार में जो आईपीओ में पैसा लगाते हैं उसमें बहुत रिसर्च के बाद ही लगाना है अन्यथा कोई आवश्यक नहीं है भूतकाल में देखा गया है जहां भीड़ हैं वहां पर पैसे टूटते हैं।

सोने चांदी में क्या लगता है❓

सोना चांदी में अभी निवेश का समय नहीं है। थोड़ा अगर बढ़ जाए तो बेचने के अवसर तलाश से जा सकते हैं। कॉपर में बड़ी तेजी बन सकती हैं। यह मेरी व्यक्तिगत राय है जो कभी भी गलत हो सकती है मगर पैसा आपका स्वयं का है सोच कर समझ कर ही निवेश करें।

मार्केट आउटलुक
मार्केट आउटलुक

अर्पित मोदी

इन्वेस्टमेंट इनसाइट नॉलेज शेयरिंग यह लेख केवल शिक्षा उद्देश्य के लिए हैं। 

कृपया निवेश करने से पहले अपने  एडवाइजर से सलाह लेना ना भूले ।