
निफ्टी 16875 के नीचे, रुपया 81.90 पर
मुंबई। ग्लोबल मार्केट से सुस्ती के संकेत मिलने के बाद भारतीय शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक गिर गया। वहीं निफ्टी 17000 के नीचे फिसल गया। इससे पहले, अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला एक्शन दिखा। घरेलू बाजार के लिए वैश्विक बाजार से सुस्ती भरे संकेत मिल रहे हैं। अमेरिका के बाजारो में मिला-जुला संकेत मिल रहा है। इस दौरान डाऊ जोंस में सात सौ अंकों तक का उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कारोबार के अंत में डाऊ 125 अंक तक फिसला। डाऊ जोंस और एसएंडपी 500 में लगातार छठे दिन गिरावट दिखी। वहीं, नैस्डेक में मामूली बढ़त दिखी। यह 27 अंक चढ़कर बंद हुआ। एसजीएक्स निफ्टी भी 112 अंकों की गिरावट के साथ 16992 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
वहीं दूसरी ओर, दस वर्षीय बॉन्ड यील्ड उछलकर चार प्रतिशत के पास पहुंच गया है। मंगलवार को भारतीय बाजार में एफआईआई ने नकद में 2884 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि डीआईआई ने नकद में 3505 करोड़ रुपये की खरीदारी की है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में टोरेंट फार्मा के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि एचडीएफसी बैंक के शेयरो ंमें दो प्रतिशत की गिरावट दिख रही है।
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रुपया अपने नये निचले स्तर पर चला गया। बाजार की शुरुआत में डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा फिसलकर 81.9 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपया रिकॉर्ड निचले स्तर पर खुला। ये 0.39त्न नीचे लुढ़ककर 81.8800 प्रति अमेरिकी डॉलर पर कारोबार करता दिखा। इससे पिछले दिन यह 81.58 के स्तर पर क्लोज हुआ था।
यह भी पढ़ें : 5 साल तक पीएफआई बैन