दिल्ली में बाजार, मॉल ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे, रियायतों के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना की स्थिति पर शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली को अनलॉक करने की सरकार की योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कुछ और रियायतों के साथ लॉकडाउन जारी रहेगा।

बाजार, मॉल ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे। इनका समय सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक होगा। हालांकि, केजरीवाल ने यह साफ नहीं किया है कि यह व्यवस्था कब से लागू होगी। वैसे दिल्ली में लॉकडाउन 7 जून की सुबह 5 बजे तक लागू है।

उन्होंने कहा कि मेट्रो 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलाई जाएंगी। अगले हफ्ते कोरोना के हालात देखकर और भी रियायतें देंगे। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर से निपटने की तैयारी के लिए शुक्रवार को 6 घंटे तक तक बैठक चली।

हम तीसरी लहर में कोरोना के मामले 37 हजार प्रतिदिन तक पीक मानकर तैयारी करेंगे। बेड, ऑक्सीजन, दवा और आईसीयू की कितनी जरूरत होगी, इसका आंकलन किया जा रहा है।

केजरीवाल ने बताया कि तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा होने की आशंका जताई जा रही है। इसलिए हम हर हॉस्पिटल में बच्चों के लिए अलग से इंतजाम करेंगे। बेड से लेकर दवा तक बच्चों को ध्यान में रखकर ही तैयारी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सरकारी दफ्तरों में ग्रुप-ए के 100 प्रतिशत ऑफिसर काम करेंगे। इसके अलावा गु्रप-बी का स्टाफ 50 प्रतिशत क्षमता के साथ काम करेगा। जरूरी सेवाओं से जुड़े ऑफिस में 100त्न कर्मचारी काम कर सकते हैं। वहीं, प्राइवेट ऑफिस भी 50त्न मैन पावर के साथ खुल सकेंगे। स्टैंड अलोन शॉप हर रोज खुलेंगी।

यह भी पढ़ें-भारत में पिछले 24 घंटे में 1.20 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, 3380 मरीजों की मौत

Advertisement