
मरुधर ओसवाल समाज का ‘संवत्सरी मिलन’ समारोह आयोजित
जयपुर। मरुधर ओसवाल समाज के रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल में हुए ‘संवत्सरी मिलन’ समारोह में तपस्वियों व मेघावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
मरुधर ओसवाल समाज के अध्यक्ष सीनियर एडवोकेट जितेंद्र कुमार सिंघी ओर सेक्रेटरी रोहित सांड ने बताया कि सुबह 11 बजे एजीएम में वर्ष 2019-20 से लेकर 21-22 के ऑडिट अकाउंट और ऑडिट को अंगीकृत करते हुए, दिवंगत सदस्यों को सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। समारोह की शुरुआत समाज के मानद सदस्यों के स्वागत के साथ की। अंत में अध्यक्ष ने उद्बोधन में समाज से जुड़े हर मुद्दे पर चर्चा की। सभी ने समारोह के बाद सामुहिक भोज किया। मंच संचालन रोटेरियन पदमचंद गांधी ने किया। समारोह में ‘संवत्सरी मिलन’ समारोह के तपस्वियों का समान प्रायोजक नरेश, दिनेश, राकेश मोहनोत तथा राहुल मोहनोत परिवार ने किया।
जेडीए आयुक्त रवि जैन भी रहे उपस्थित

समारोह में जयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त रवि जैन का समाज की ओर से स्वागत – अभिनंदन किया गया । समारोह में जेडीए आयुक्त रवि जैन, वरिष्ठ पत्रकार व मीडिया सलाहकार एमआर सिंघवी, ज्वेलर भूपेश सिंघवी, एडवोकेट पूनमचन्द भण्डारी, बलवंत राज मेहता, सीए दीपक टाटिया, सीए रजनीश सिंघवी, वरिष्ठ रेलवे अधिकारी रूपेश सिंघवी, सीए नवीन मेहता, सुभाष बापना, दैनिक जलते दीप के दीपक मेहता, हुकमनामा के प्रदीप लोढ़ा, सीए विनोद लोढ़ा, दैनिक कलम ए राजस्थान के वीबी जैन, यश बापना सहित कई सदस्य सम्मलित हुए।