मारुति सुजुकी डिजायर बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार

नई दिल्ली
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को कहा कि चालू वित्त वर्ष के पहले आठ माह के दौरान उसकी कॉम्पेक्ट सेडान डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इस अवधि में इस मॉडल की 1.2 लाख कारें बिकीं। कंपनी ने कहा है कि कॉम्पेक्ट सेडान कारों के बाजार में इस मॉडल का 60 प्रतिशत बाजार हिस्सा है। एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने एक बयान में कहा है कि पिछले कई साल से डिजायर ने कॉम्पेक्ट सेडान कारों की श्रेणी में विशिष्ट स्थान बनाया है। मारुति के इस मॉडल को ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। यही वजह है कि इसे खरीदारों की व्यापक स्वीकार्यता मिली है। कंपनी ने अक्तूबर महीने में डिजायर की सबसे ज्यादा 19,569 कारों की बिक्री की। सबसे ज्यादा बिकने वाली गाडिय़ों की टॉप 10 लिस्ट में सबसे ज्यादा गाडिय़ां मारुति की शामिल रहीं। इस लिस्ट में आठ गाडिय़ां मारुति सुजुकी की थीं। जिसमें देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर टॉप पर रही है। मारुति सुजुकी ने अपनी तीसरी पीढ़ी की कॉम्पैक्ट सेडान डिजायर को साल 2017 में बाजार में पेश किया था। इसमें काफी अच्छा केबिन स्पेस मिलता है। हालांकि बीती जुलाई में मारुति-सुजूकी ने डिजायर को अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के साथ अपडेट किया है। इसमें 83 एचपी पावर वाला 1.2 लीटर का के12बी पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह बीएस-6 उत्सर्जन मानकों को पूरा करता है। मारुति सुजुकी देश की सबसे अधिक बिकने वाली कार डिजायर (पेट्रोल) पर इस समय 65,000 रुपये की छूट दे रही है। नवंबर में इस पर 55,000 रुपये की छूट मिल रही थी। जिसमें 30 हजार का कैश, 20 हजार का एक्सचेंज बोनस और पांच हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।