मारुति सुजुकी की इस कार ने बिक्री के मामले तोड़े सभी रिकॉर्ड, बनी बेस्ट सेलिंग कार

ऑटो डेस्क। मारुति सुजुकी देश की ही नहीं बल्कि यात्री कार खंड में भी अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी मानी जाती है। किफायती कीमतों में कार मुहैया करवाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की एक और कार बिक्री के मामले में ग्राहकों के बीच पहली पसंद बनी हुई है। जी हां! हम बात कर रहे हैं वेगन आर कार की।

अगर बिक्री के आंकड़ों पर गौर करें तो बीते जून महीने में कंपनी ने वेगन आर के 19,447 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के जून महीने के 6,972 यूनिट्स के मुकाबले 179 फीसदी ज्यादा है। वहीं मारुति अल्टो की बात करें तो इसके 12,513 यूनिट्स बेचे गए हैं, जो कि साल 2020 जून में महज 7,298 यूनिट्स थें।

बीते जून महीने में इन दोनों कारों की बिक्री में तकरीबन 6,934 यूनिट्स का अंतर देखने को मिला है। मारुति वेगन आर भारतीय बाजार में पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी वेरिएंट में भी उपलब्ध है। जहां तक इंजन की बात है तो ये दो भिन्न पेट्रोल इंजन के साथ आती है।