
कोलकाता । अग्र बंधु एवं पश्चिम बंगाल सिक्किम प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच तथा राजस्थान फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में हरियाली तीज समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय लोक गायक फकीरे खां ने अपने सधे सुरीले कंठ से इस समारोह को ओर भी मनमोहक बना दिया ।

कार्यक्रम में जूम पर राजस्थान फाउण्डेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने इस मौके पर बधाई दी और कहा कि मारवाङी समाज राजस्थानी संस्कृति के संवाहक एवं पोषक हैं । इस कार्यक्रम को ओर भी मनमोहक रोचक बनाने में राजस्थान सरकार के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हिंगलाज दान रतनू ने राजस्थानी भाषा में साहित्यिक अंदाज में इस कार्यक्रम का संचालन करते हुए इस कार्यक्रम को ओर भी गरिमा प्रदान की । इस अवसर पर अग्र बंधु के अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति तथा समाजसेवी साहित्य संसकृति अनुरागी ,गंगा मिशन के पुरोधा सेठ प्रह्लाद राय गोयनका ने ओंकार विला में पधारे हुए सभी आगंतुकों का भव्य स्वागत किया ।
यह भी पढ़ें – ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के 5वे राष्ट्रीय अधिवेशन में दूर दूर से जुड़े प्रोफेशनल्स
इसमें लोक संस्कृति के संदीप गर्ग , श्रीमती निर्मला गोयनका, गगन गोयनका, पूजा गोयनका, जयप्रकाश जी सेठिया,रवि पोद्दार, अखिल भारतीय मारवाडी सम्मेलन के संजय हरलालका, मारवाङी युवा मंच के धनराज माहेश्वरी, आनंद केडिया, संदीप सरावगी, संदीप बजाज, रामनिवास मोदी, मोहनलाल अग्रवाल, सुनील गुप्ता, स्वेता सरावगी, ऊषा केजरीवाल, सहित अनेक मारवाङी समाज की हस्तियाँ उपस्थित थी, लोक गायक फकीरे खां जी मांगणियार भादरेश बाङमेर विरासत ने अपने सुरीले कंठ से सभी को आल्हादित कर दिया । ओंकार विला में इस हरियाली तीज कार्यक्रम में मेंहदी, मनिहारी, झूले एवं खानपान की विशेष व्यवस्था की गई थी । इस कार्यक्रम में सर्वेश्वर सिंह चारण, मनीष अग्रवाल, चैतन्य राज सिंह बीठू भी विशेष रूप से उपस्थित रहे थे ।