बिग बाउट बॉक्सिंग लीग से हटीं मैरी कॉम, निकहत से होनी थी भिड़ंत

नई दिल्ली
तोक्यो ओलिंपिक के क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट के लिए टीम में जगह बनाने को लेकर दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरी कॉम और निकहत जरीन के बीच इस महीने के अंत में ट्रायल प्रस्तावित है। उससे पहले देशभर के खेल प्रेमियों की निगाहें इन दोनों के बीच मंगलवार को बिग बाउट बॉक्सिंग लीग में दिल्ली में होने वाले मुकाबले पर टिकी थीं लेकिन, मैरी ने अनफिट होने का हवाला देकर लीग से नाम वापस ले लिया है। लीग के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि मैरी कॉम ने लीग के शुरुआत में कहा था कि वह सारे मैच खेलना चाहती हैं लेकिन दूसरे मैच के बाद ही कह दिया कि वह विवादों में नहीं पडऩा चाहतीं। तीसरे मैच के बाद उन्होंने साफ मना कर दिया कि मैं आगे नहीं खेल पाऊंगी क्योंकि मुझे बैक में दिक्कत है। मैरी ने रविवार दोपहर को लिखित में भी यह दे दिया कि वह आगे खेल जारी नहीं रख पाएंगी। इस बात की पुष्टि मैरी के एक करीबी ने भी की और कहा कि मेरी सभी तीन मुकाबलों में रिंग में उतरीं जबकि बाकी बॉक्सरों ने एक मुकाबला खेलने के बाद 10 दिन आराम किया। इन तीनों मुकाबलों में उन्होंने आसानी से जीत भी दर्ज की। उन्हें इसलिए भी उतरना पड़ा क्योंकि टीम में उनका कोई विकल्प भी नहीं था। उन्हें बैक में समस्या हो गई है। आगे ट्रायल भी हैं। उससे पहले फिट होना जरूरी है, इसलिए वह लीग में अब नहीं उतरेंगी। वह क्वॉलिफाइंग और ट्रायल्स के लिए तैयारी कर रही हैं।