
जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके के न्यू आतिश मार्केट स्थित सनी कॉम्पलेक्स की पांचवीं मंजिल पर सुबह करीब 6 बजे भीषण आग लग गई। आग लगने से थर्मल इंसूलेंस ऑफिस में रखा कैश और सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि आग लगने के वक्त ऑफिस में कोई मौजूद नहीं था, जिससे जनहानि नहीं हुई।
कैसे लगी आग?
कॉम्पलेक्स में गार्ड का काम करने वाले सतीश ने ऑफिस से उठते धुएं को देखा और तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
फायर ऑफिसर देवांग यादव ने बताया, “सुबह बंद ऑफिस से अचानक धुएं का गुबार उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। भीषण आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।”
2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू
आग की सूचना मिलते ही मानसरोवर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। ऑफिस का लॉक तोड़कर आग बुझाने का काम शुरू किया गया।
हाइड्रोलिक सिस्टम सहित 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आगजनी की घटना में ऑफिस को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।
जांच जारी
फायर ब्रिगेड की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है। हालांकि, आग के पीछे की असली वजह का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।