एमएसएमई के आत्मनिर्भर भारत अभियान को अपार समर्थन

जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) व एमएसएमई (सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्रालय) की ओर से हुई एमएसएमई उद्योगों के भुगतान में विलंब के निराकरण के लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान और समाधान विषयक वेबिनार के मॉडरेटर, लोटस हाई टेक इंडस्टिज, उदयपुर से प्रवीण सुथार, ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सांसद व अभिनेता रविकिशन ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते हर उद्योग प्रभावित है।


आप अपनी समस्याओं की जानकारी फोर्टी के माध्यम से हमें दें, हम आपकी समस्याओं को सरकार के पास पहुंचाने को वचनबद्व होने के साथ उनका समाधान करने के पुरजोर प्रयास कर देश को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निरंतर प्रयासरत है।


फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सचिव सुरेश कालानी ने बताया कि वेबिनार में केंद्र सरकार से एमएसएमई उद्योगों को प्रमोट कर आत्मनिर्भर भारत एव लोकल को ग्लोबल बनाकर रोजगार व राजस्व में बढोतरी पर फोकस किया गया।

यह भी पढ़ें-दो बदमाश डेढ़ करोड़ लूट के माल के साथ गिरफ्तार

फोर्टी ब्रांच के चीफ सेक्रेट्री महेश काला और को-चेयरमैन व प्रोग्राम मॉडरेटर प्रवीण सुथार के अनुसार वेबिनार में एमएसएमईउपनिदेशक विकास गुप्ता ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एमएसएमई की विभिन्न नई योजनाओं, फाइनेंशियल के उपयोगी प्रावधानों, मेक इन इंडिया को बढावा देकर देश को आत्मनिर्भर बनाने पर फोकस किया।

एमएसएमई के सहायक निदेशक संजय मीणा ने एमएसएमई के भुगतान में विलम्ब की समस्या के समाधान के लिए माई एमएसएमई पोर्टल पर जानकारी देने के टिप्स दिए। साथ ही बताया कि राज्य सरकार उद्योगों को गति देने के प्रयासरत हैं। वेबिनार में एसबीआई के चीफ मैनेजर ने बैंक योजनाओं की एवं सिडबी एजीएम ने सिडबी की योजनाओं की जानकारी दी।