
उदयपुर। राजस्थान में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर रविवार रात से दिखने लगा, जिससे बीकानेर, श्रीगंगानगर, अनूपगढ़, सीकर, और चूरू सहित कई जिलों में बारिश हुई। जयपुर में भी सोमवार सुबह कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई। यह बारिश जहां फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, वहीं ठंड का असर भी बढ़ा दिया है।
रविवार रात 10 बजे श्रीगंगानगर और बीकानेर में मौसम ने करवट ली। हल्की बारिश और बूंदाबांदी रातभर चलती रही। सोमवार सुबह श्रीगंगानगर में 10-15 मिनट तक की हल्की बारिश हुई। बीकानेर में सुबह 7 बजे से 8:40 बजे तक लगातार बारिश का दौर रहा।
इस मावठ (सर्दियों की बारिश) ने किसानों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। यह बारिश रबी की फसलों के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती है, खासकर गेहूं, जौ और सरसों जैसी फसलों के लिए।
जयपुर, भरतपुर, और सीकर सहित कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए रहे। सीकर के फतेहपुर और चूरू में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राजस्थान के 6 जिलों में कोहरे की चेतावनी दी है। बारिश और ठंड के चलते धुंध और कोहरे का असर बढ़ने की संभावना है, जिससे सुबह-सुबह विजिबिलिटी कम हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव अगले 1-2 दिनों तक रहेगा। इस दौरान कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि अन्य इलाकों में बादलों के साथ ठंडी हवाएं चलेंगी।
बारिश ने जहां किसानों के लिए राहत भरी खबर दी है, वहीं ठंड के चलते लोगों को अपने गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है।