एक दिन में सबसे अधिक 96 हजार 560 लोगों का किया वैक्सीनशन

देर रात तक जारी रहा टीकाकरण

हनुमानगढ़। कोविड-19 वैक्सीनेशन में हनुमानगढ़ जिले ने कीर्तिमान रचते हुए एक ही दिन में 325 सेंटर्स पर 96 हजार 560 लाभार्थियों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया। समाचार लिखे जाने तक कई सेंटर्स पर वैक्सीनेशन जारी था।

हनुमानगढ़ में इससे पहले काफी अधिक संख्या में वैक्सीनेशन किया जा चुका है, जिसमें 29 अगस्त को 75,892, 26 अगस्त को 54,610, 16 अगस्त को 45240, 18 जुलाई को 45162 एवं 3 जुलाई को 31184 नागरिकों का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल के निर्देशन में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अन्य विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग को जीतने के लिए पूरी निष्ठा के साथ कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले की 325 वैक्सीनेशन साइट्स पर 96 हजार 560 लाभार्थियों का वैक्सीनशन किया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना की जंग को जीतने के लिए कोरोना वॉरियर्स कर्तव्य निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं।

इसी का नतीजा है कि स्वास्थ्य कार्मिक 12 से 15 घंटे तक कोविड वैक्सीनेशन में अपनी सेवाएं रहे हैं। बुधवार को जिले में गर्मी का दौर निरन्तर जारी रहा है, बावजूद इसके कोविड वैक्सीनशन कार्य निर्बाद जारी रखते हुए देर रात तक लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए कोरोना वॉरियर्स डटे रहे। उन्होंने ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ समस्त बीसीएमओ ने वैक्सीनेशन साइट्स का निरीक्षण किया व्यवस्थाएं सम्भाली।

डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग हनुमानगढ़ की टीम प्रतिदिन एक निश्चित कार्ययोजना के साथ कार्य करते हुए चिन्हित पात्र लाभार्थियों तक आसानी से वैक्सीनशन सुविधाएं उपलब्ध हो, इसको ध्यान में रखते हुए सत्र आयोजित किये जा रहे है।

बुधवार को जिले में एक दिन में रिकॉर्ड 96 हजार 560 लाभार्थियों का वैक्सीनशन कर प्रदेश में सबसे अधिक वैक्सीनेशन करने वाले जिलों में हनुमानगढ़ भी शामिल रहा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग हनुमानगढ़ ने आजमन से अपील है की है कि जिस पात्र लाभार्थी अभी तक कोविड वैक्सीनेशन नहीं करवाया है अथवा जिनकी दूसरी डोज ड्यू हो रही है कृपया वह अपना वैक्सीनेशन करा कोरोना के खिलाफ इस जंग में अपनी भागीदारी निभाएं।

यह भी पढ़ें-सुप्रीम कोर्ट ने मीडिया की रिपोटिंग को लेकर नाराजगी जाहिर की