मेयो एलुमनाई वैक्सीनेशन कैम्प का हुआ आयोजन

 कुल 110 एलुमनाई और उनके परिवार के सदस्यों ने लगवाई वैक्सीन

मेयो कॉलेज एलुमनाई के जयपुर चैप्टर द्वारा रविवार को जयपुर में सोनी अस्पताल के सहयोग से अस्पताल के परिसर में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।

कैम्प में कुल 110 एलुमनाई के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों ने वैक्सीन लगवाई। सभी को कोवैक्सीन लगाई गई। जयपुर मेयो एलुमनाई चैप्टर के प्रेसिडेंट, जगदीप सिंह ने स्वयं वैक्सीन का पहला शॉट लगवाकर कैम्प का उद्घाटन किया।

वैक्सीनेशन ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के सदस्य – करण राठौड़, हरीश भार्गव, रिचा राठौड़, दिविज शर्मा और डॉ करण शर्मा थे।

प्रेसिडेंट जगदीप सिंह ने यह जानकारी दी की जरूरत होने पर एलुमनाई सदस्यों और उनके परिवारों के लिए इस तरह के और भी वैक्सीनेशन कैंप्स का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें-अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा वर्चुअल फंक्शन का आयोजन