महापौर का मुरलीपुरा जोन का दौरा, 50 में से 3 सफाई कर्मचारी उपस्थित मिले

सुबह 7 बजे से काम शुरू करना था सुबह 8.45 पर डीजल भरवाते मिले बीवीजी के हूपर

जयपुर। महापौर डाॅ. सौम्या द्वारा गुरूवार सुबह मुरलीपुरा जोन का निरीक्षण करने के दौरान बीवीजी के हूपर 8.45 बजे पेट्रोल पम्प पर डीजल भरवाते मिले। जानकारी लेने पर पता चला कि तब तक कचरा संग्रहण का काम शुरू नहीं किया गया था। इस पर महापौर ने उपायुक्त को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। गौरतलब है कि नियमानुसार बीवीजी को सुबह 7 बजे से अपना काम शुरू करना होता है।
इससे पूर्व महापौर ने सुबह मुरलीपुरा जोन के वार्ड 147 एवं 142 के सफाई कार्मिकों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान वार्ड 142 में केवल 4 और वार्ड 147 में 2 कर्मचारी उपस्थित मिले। इस दौरान सफाई निरीक्षक से जब स्पष्टीकरण मांगा गया तो वह सन्तुष्टिपरक जबाव नहीं दे पाया और गुमराह करने का प्रयास किया। महापौर ने अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देने एवं सफाई निरीक्षक के विरूद्ध अनुषानात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान प्रमुख निर्देश:-
जोन के वार्डो में सफाई संसाधनों की कमी दूर करने के लिये उपायुक्त गैराज को जेसीबी यूनिट एवं लेवलर आदि उपलब्ध करवाने के निर्देष दिये। ट्रेवल्स बसों को खड़ा करने के कारण जोन क्षेत्र की सड़कों पर होने वाले व्यधान को दूर करने के निर्देष दिये।

क्षेत्र के उद्यानों के लिये स्वीकृत निविदाओं और प्रक्रियाधीन निविदाओं के कार्यो एवं शर्तो की जानकारी पार्षदों को उपलब्ध करवाने के निर्देष।
पार्षद कार्यालयों के लिये स्वीकृत राषि के अनुरूप कार्यालयों के लिये स्थान चिन्हित करने एवं अविलम्ब कार्य शुरू करवाने के निर्देष।
जोन कार्यालय के आस-पास थड़ी ठेलों द्वारा किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटवाने के निर्देश।

दादी का फाटक पुलिया के नीचे कोने की भूमि के अतिक्रमणों को हटवाकर भूमि की तारबंदी कर सौन्दर्यकरण करवाने एवं दादी का फाटक से सीतावाली फाटक तक रेल्वे लाईन के दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटाकर मार्ग सुचारू करवाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार मुरलीपुरा स्थित अनाज मण्डी के पास खाली पड़ी बेशकिमती जमीन से गंदगी हटवाकर सौन्दर्यकरण करवाने के निर्देश दिये।

5 नम्बर थाने के सामने से दिल्ली रोड़ बाईपास के डिवाईडर पर कचरे को हटवाने के लिये विषेष यूनिट लगवाने तथा एनजीओ के सहयोग से डिवाईडर के सौन्दर्यकरण के निर्देश।

नींदड़ गांव वाली घाटी में लाईट के अभाव में किसी हादसे की आषंका को रोकने के लिये सोलर लाईटें लगवाने के निर्देश दिये। इस दौरान सीवर लाईनों के मैन हाॅल टूटे मिलने पर महापौर ने मैन हाॅल रिपेयर करवाने एवं उनकी सफाई करवाने तथा आवष्यकता पड़ने पर सीवर सकर मषीन से सफाई करवाने के निर्देश दिये।

प्लास्टिक थैली रखने वालों पर की कार्यवाहीः-
इस दौरान प्लास्टिक की थैली रखने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ कार्यवाही की गई एवं चालान काटे गये। जोन टीम द्वारा अस्थाई अतिक्रमणों पर कार्यवाही करते हुये गुरूवार को 48 हजार रूपये चालान राषि वसूली गई।
इस दौरान जोन उपायुक्त सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं पार्षदगण उपस्थित रहे।