महापौर डाॅ. सौम्या ने निगम मुख्यालय में पुनः सम्भाला काम काज

जयपुर की जनता को परेशानी में छोडकर कैसे आराम कर सकती हूं: डाॅ. सौम्या

जयपुर। प्रसव के 5 दिन बाद से घर से ऑफिस का काम शुरू कर चुकी नगर निगम ग्रेटर जयपुर महापौर डाॅ. सौम्या ने गुरूवार को निगम मुख्यालय में पुनः काम काज सम्भाला। उन्होने इस दौरान फाइलों का निस्तारण किया। विभिन्न मुद्दों पर सम्बन्धित अधिकारियों से चर्चा की और दिषा निर्देष दिये।

प्रसव के  मात्र 14 दिन बाद ही कार्यालय में काम काज सम्भालने के सवाल पर मीडिया से मुखातिब होते हुए महापौर डाॅ. सौम्या ने कहा कि गोविन्द देव जी की कृपा और जयपुरवासियों के स्नेह और आषीर्वाद से मैं जल्दी स्वस्थ होकर कार्य पर लौट चुकी हूं।

उन्होने कहा कि मुझे मातृत्व इस बात की गवाही नही देता कि जयपुर की जनता परेषानी मे रहे और मै आराम करूं। जनता ने बहुत अपेक्षाओं के साथ मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है ऐसे में मैरा प्रयास रहेगा कि मेेरा हर क्षण जयपुरवासियों की सेवा में समर्पित हो। उन्होन कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 हमारे सामने है और हमारी पूरी टीम मिलकर जयपुर को स्वच्छता में श्रेष्ठ पायदान पर लायेगें।