एमबीएम कॉलेज एलुमनी यूके मीट बना यादगार मिलन समारोह

एमबीएम कॉलेज एलुमनी यूके मीट
एमबीएम कॉलेज एलुमनी यूके मीट

1974 बैच के वरिष्ठ एलुमनी बने मुख्य अतिथि बीएल मोहता

लंदन। एमबीएम कॉलेज एलुमनी मीट बीती 2 सितंबर को लंदन, यूके में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यूके के मैनचेस्टर, ऑक्सफोर्ड, रेडिंग, मेडेनहेड एवं अन्य क्षेत्रों में रहने वाले 1974 से 2008 बैच के 30 से अधिक एलुमनी ने भाग लिया था।

एमबीएम कॉलेज एलुमनी यूके मीट
एमबीएम कॉलेज एलुमनी यूके मीट

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि 1974 बैच के वरिष्ठ एलुमनी बीएल मोहता थे, जो भारत से यूके पहुंचे। कार्यक्रम की शुरुआत सभी लोगों के परिचय से हुई। एलुमनी ने अपने खट्टे-मीठे अनुभवों को शेयर किया और अपने बीते पलों को फिर से जीवंत किया। मोहता और रितेश अग्रवाल ने एमबीएम के एलुमनी अरुण आचार्य के आने वाले नई पहल के बारे में जानकारी दी और सभी यूके एलुमनी ने अपना पूर्ण सहयोग देने का वादा किया।

इस अवसर पर मोहता ने सभी एलुमनी को एमबीएम विश्वविद्यालय की स्मृति चिह्न वितरित किए। उन्होंने एलुमनी को एक दूसरे की सहायता करने की प्रेरणा दी एवं अपनी एमबीएम विश्वविद्यालय को यथासंभव सहयोग देने के लिए कहा। एमबीएम कॉलेज एलुमनी की तरफ़ से लक्ष्मण सिंह ने मोहता को कॉलेज के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए उत्कीर्ण चाँदी की थाली भेंट की।

सभी अपने पुराने दोस्त और सहपाठी से कई वर्षों के बाद मिलकर भाव विभोर हो रहे थे। जहां एक ओर ऋतु परिहार एवं अलका गुप्ता ने इस कार्यक्रम का क्रमबद्ध तरीके से कुशल संचालन किया और वहीं दूसरी ओर सुनील गुप्ता एवं सोहन पाल ने मिर्चीबड़ा, मोगर कचौरी, कोफ्ता और पकोड़ों के बाद गट्टे और काजू केर की सब्जियों के साथ दाल-बाटी परोस कर सबका दिल जीत लिया। तीज उत्सव पर रबड़ी के घेवर विशेष तौर पर उपस्थित महिलाओं के लिए आयोजित किए गए।

संपूर्ण माहौल उत्सवपूर्ण और हर्षोल्लास से भरा था और उसे पारंपरिक राजस्थानी व्यंजनों ने और भी रसमय बना दिया। एमबीएम विश्वविद्यालय एलुमनी के यूके एवं यूरोप समन्वयक आशीष आर्य ने एलुमनी मीट को एलुमनी का एमबीएम विश्वविद्यालय के प्रति समर्पण और सभी एलुमनी के बीच मौजूद मजबूत बंधन का प्रमाण बताया। गोपाल शर्मा एवं राजेश गुप्ता ने सभी को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

यह भी पढ़ें : ऊंटपालन व्यवसाय को आर्थिक रूप से मजबूती प्रदान करने के लिए पषुधन भवन में एक दिवसीय बैठक का आयोजन