कांग्रेस का मतलबः किसान, युवा, गरीब और जरूरतमंदों की सरकार, देश में जातिगत जनगणना होनी चाहिए – राहुल गांधी

राहुल गांधी
राहुल गांधी

 कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी और मुख्यमंत्री ने किया सम्बोधित

तारानगर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और प्रधानमंत्री ने जितना पैसा अडानी, अंबानी और अरबपतियों को दिया है। कांग्रेस ने उससे कई गुना अधिक राशि से राजस्थान के किसानों, गरीबों, युवाओं और जरूरतमंदों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर उन्हें आर्थिक सम्बल प्रदान किया है। बीजेपी की गारंटी का मतलब सिर्फ अडानी और अंबानी है। वहीं, कांग्रेस की गारंटी किसान, छोटे व्यापारी, युवा और गरीब है। इसलिए हम मिलकर फिर से राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे।

राहुल गांधी
राहुल गांधी

गांधी गुरुवार को तारानगर और नोहर में अमित चाचाण के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विकास का नया मॉडल तैयार हुआ है, जिसमें सिर्फ महंगाई-बेरोजगारी से राहत और सर्वांगीण विकास ही है। यहां पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में पांच वर्षों में प्रदेश अधिक मजबूत हुआ है। यहां 25 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा किया गया है, जिससे अब लोगों का एक रुपया भी इलाज में नहीं लग रहा है। गांधी ने कहा कि देश और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत सर्वेक्षण कराया जाएगा। इससे उन्हें जनसंख्या अनुरूप उनका हक मिल सकेेगा।

नोटबंदी ने छोटे व्यापारियों की तोड़ी कमर

राहुल गांधी
राहुल गांधी

गांधी ने कहा कि राजस्थान और कांग्रेस से वितरित बीजेपी द्वारा देश के अस्पतालों, विद्यालयों और शिक्षा तंत्र को निजी क्षेत्र में डाला जा रहा है। बीजेपी किसानों के अहित के लिए काले कानून लाई, जिनका एक साल तक किसानों ने विरोध किया और रद्द कराया। किसानों ने इन्हें अडानी-अंबानी का कानून बताया। साथ ही, देश में बढ़ती महंगाई-बेरोजगारी के बीच नोटबंदी लागू कर छोटे व्यापारियों की कमर तोड़ी गई, जिससे स्थिति चरमरा गई।

बीजेपी ने किया युवाओं को बेरोजगार

राहुल गांधी
राहुल गांधी

गांधी ने कहा कि बीजेपी ने देश के युवाओं को बेरोजगार किया कर दिया है। युवा रोजगार की मांग कर रहे है और प्रधानमंत्री का ध्यान सिर्फ अडानी-अंबानी पर है। युवा जोश को काम में लगा दिया होता तो आज देश में ‘‘मेड इन चाइना‘‘ दिखाई नहीं देता। उन्होंने कहा कि पीएम किसानों के बजाय अरबपतियों के साथ खड़े रहते है। केंद्र में बीजेपी सरकार से पहले अडानी अमीरों की सूची में 600 नंबर पर थे आज नंबर 2 पर आ गए है। सांसद गांधी ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सा की व्यवस्था करने के बजाय बीजेपी ने मोबाइल लाइट ऑन और थाली बजवाई। वहीं, इस संकट के समय में कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के घर-घर में राशन वितरित कराया। दवा और ऑक्सीजन की कमी नहीं आने दी। यहां के भीलवाड़ा मॉडल को दुनिया ने सराहा, क्योंकि कांग्रेस गरीबों और किसानों की सरकार है।

ओपीएस पर बनाएंगे कानून, भविष्य होगा सुरक्षित

राहुल गांधी
राहुल गांधी

गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ओपीएस बंद कर जमा पैसा अरबपतियों को दे दिया। वहीं, देश में सबसे पहले राजस्थान में मानवीय दृष्टि से ओल्ड पेंशन स्कीम फिर से शुरू की गई। इससे 5 लाख से अधिक कार्मिकों को भविष्य सुरक्षित हुआ है। अब कांग्रेस सरकार बनते ही ओपीएस के सम्बंध में कानून पारित होगा। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश में 3600 राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, 309 महाविद्यालय और 9 विश्वविद्यालय खोले हैं। वहीं, बीजेपी चाहती है कि गरीबों के बच्चे अंग्रेजी नहीं पढ़े, आगे नहीं बढ़े।

कांग्रेस की 7 गारंटियां

राहुल गांधी
राहुल गांधी

गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान में महंगाई राहत कैम्पों के जरिए 10 गारंटियां देकर हर घर को लाभान्वित किया है। अब 7 गारंटियां दी है, जिनसे सामाजिक और आर्थिक सम्बल मिलेगा। इनमें प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को हर वर्ष 10 हजार रुपए दिए जाएंगे। प्रदेश के 1.05 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराए जाएंगे। प्राकृतिक आपदा से प्रभावितों को 15 लाख रुपए तक आपदा सहायता राशि दी जाएगी। विद्यार्थियों को सरकारी विद्यालयों में निःशुल्क अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा दी जाएगी। सरकारी महाविद्यालयों में प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप/टेबलेट देंगे। राजकीय कार्मिकों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) के संबंध में कानून बनाएंगे। गोधन योजना में पशुपालकों से गोबर 2 रुपए प्रति किलो की दर से खरीदा जाएगा।

बीजेपी आई तो बंद हो जाएगी योजनाएं

राहुल गांधी
राहुल गांधी

गांधी ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने पर 5 साल से निरंतर जारी योजनाएं बंद हो जाएगी। इससे फिर महंगाई और बेरोजगारी बढ़ेगी। बीजेपी यहां से भी अरबपतियों की जेबें भरने में लग जाएगी। छोटे व्यापारियों और किसानों की स्थिति फिर से खराब हो जाएगी। इसलिए कांग्रेस के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं।

60 कि.मी की बनाई नहर, आगे बढ़ाएंगे

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जनसभा में जनसैलाब कांग्रेस के प्रति प्यार, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है। हमारी सरकार ने काम की कोई कमी रखी नहीं है, जो मांगा वो दिया है। तारानगर में कृषि महाविद्यालय, आयुर्वेद महाविद्यालय, पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय, राजपुरा में पीएचसी खोले गए हैं। महिला महाविद्यालय को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत किया है। गहलोत ने कहा कि कुंभाराम आर्य नहर का 60 कि.मी कार्य पूरा हो चुका है और हमारी सरकार वापस आने पर इसका काम पूरा कर दिया जाएगा।

राहुल गांधी
राहुल गांधी

उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने 4 मुद्दे हमें दिए है। उन मुद्दों पर भी सरकार ने तत्परता से शानदार कार्य किया है। महंगाई राहत कैंप के माध्यम से लोगों को महंगाई से निजात दिलाई है। प्रदेश में 3 लाख बेरोजगारों को सरकारी नौकरियां दी गई है। हमारी सरकार ने शांति और अहिंसा विभाग बनाकर देश में प्यार, मोहब्बत और भाईचारे का संदेश दिया है। अमीर और गरीब की खाई नहीं बढ़ने दी है। कई गारंटी कानून बनाकर प्रदेश की जनता को दिए हैं। जनता के हित में कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।

जनसभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी नरेंद्र बुड़ानिया, अमित चाचाण, मती कृष्णा पूनियां, रफीक मंडेलिया सहित अन्य प्रत्याशी, कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।