मीडियाटेक ने जेनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी को गति देने के लिए एआई से लैस चिपसेट्स के लिए रूपरेखा तैयार की

मीडियाटेक
मीडियाटेक

नई दिल्ली। प्रति वर्ष दो अरब से अधिक कनेक्टेड एज डिवाइस को ताकत प्रदान कर रही विश्व की अग्रणी फैबलेस सेमीकंडक्टर कंपनी मीडियाटेक ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) 2024 में किफायती और एआई से लैस चिपसेट्स को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। मीडियाटेक एआई की वास्तविक संभावना का दोहन करने के लिए अत्यधिक एकीकृत और प्रभावी सिस्टम-ऑन-चिप उत्पाद उपलब्ध कराने पर काम कर रही है। इसमें स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्ट होम्स, कारोबार और स्मार्ट वाहनों में इंटेलिजेंट आईओटी सहित सभी उत्पादों की रेंज में समग्र सॉफ्टवेयर टूल्स के साथ मेल खाती एज-एआई हार्डवेयर प्रोसेसिंग का एक इकोसिस्टम निर्माण शामिल है।

मीडियाटेक इंडिया के प्रबंध निदेशक श्री अंकु जैन ने कहा, “मीडियाटेक जेनरेटिव एआई एप्लीकेशंस और टेक्नोलॉजीज को अपनाने की दिशा में आगे बढ़ने की अनूठी स्थिति में है। हाल ही में लांच मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9400, 80 प्रतिशत तेज एलएलएम त्वरित निष्पादन के साथ हमारे मिशन को निरंतर आगे बढ़ा रहा है और डेवलपर्स के लिए विश्व का पहला एजेंटिक एआई इंजन तैयार है जो यूजर्स की जरूरतों का स्वतः ही अनुमान लगाता है और कम से कम मानव हस्तक्षेप से उनकी पसंद के मुताबिक खुद को ढाल लेता है।”

आईएमसी 2024 में मीडियाटेक ने “एआई इनहैंस्ड प्रोसेसिंगः दि फ्यूचर ऑफ चिपसेट्स” विषय को लेकर परिचर्चा की जिसमें एआई की ताकत वाले चिपसेट्स की परिवर्तनकारी संभावना के साथ एआई उन्नति और चिपसेट नवप्रवर्तन को रेखांकित किया गया। वहीं अन्य परिचर्चा “गैजेट्स दैट शेप दि फ्यूचरः इनसाइट एंड इन्नोवेशंस” के दौरान मीडियाटेक की ओर से कारोबार की गतिशीलता और चार प्रमुख वर्गों- हैंडसेट, वियरेबल्स, लैपटॉप और एआर/वीआर गेमिंग डिवाइस में उपयोग के रुख पर ध्यान केंद्रित करते हुए तेजी से उभर रहे परिदृश्य को खंगाला गया।

Advertisement