बीएसएनएल दूरसंचार महिला कल्याण समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लिये मेडिकल सामान भेंट

राजस्थान दूरसंचार महिला कल्याण समिति, बीएसएनएलकी ओर से ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों के लिए दौसा जिले के गढ़ ग्राम के प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र के मुख्य चिकित्साधिकारी को पल्स ऑक्सीमीटर, वैपोराइजर, सैनिटाइजर, मास्क व आवश्यक दवाइयां सौंपी गयीं।

समिति की ओर से मेडिकल सामान सौंपते हुए मंडल अभियंता दौसा, एस.एल.सूथवाल ने कोविड-19 महामारी से निरंतर जूझने के लिये राष्ट्र के सभी डॉक्टरों के प्रति बीएसएनएलराजस्थान की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर परराजस्थानदूरसंचार महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती आरती गोविल ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मुश्किल समय मेंराजस्थानबीएसएनएल दूरसंचार महिला कल्याण समिति,यथाशक्ति जरूरतमंद लोगों तक अपनी सहायता पहुँचाने हेतु तत्पर है और हम सभी का दायित्व है कि हम अपने आसपास के लोगों की मदद कर मानवता का परिचय दें।

उन्होंने यह भी बताया कि साथी हाथ बढ़ाना कैम्पेन के तहत राशि एकत्रीकरण में समिति के सदस्यों औरबीएसएनएल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक आर्थिक सहयोग किया है।

इस अवसर परराजस्थान दूरसंचार महिला कल्याण समिति की अध्यक्षा, आरती गोविल, निधि माथुर, महाप्रबंधक और एस.एल.सूथवाल, मंडल अभियंता, दौसा उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि बीएसएनएलकी ओर से दूरसंचार महिला कल्याण समिति समय-समय पर अपने सामाजिक सरोकारों व दायित्वों को पूरा करने के लिए सदैव कटिबद्ध रहती है।

यह भी पढ़ें-यूज्ड वॉयल्स का निस्तारण केन्द्र द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार