जोधपुर: जरूरतमंदों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श के साथ दवाइयां भी उपलब्ध

दवाइयां, medicine
दवाइयां, medicine

जोधपुर। कोरोना संकट की इस घड़ी में जब लोगों को दवाइयां मिलना भी मुश्किल हो रहा है ऐसे में शहर के कुछ युवा सेवा के लिए आगे आए हैं। वे जरूरतमंदों व आर्थिक रूप से कमजोर लोगों तक नि:शुल्क दवाइयां पहुंचाने के लिए सेवा कार्य कर रहे हैं। उनकी ओर से शहर के विभिन्न हिस्सों में मेडिकल स्टोर पर जरूरतमंद, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों के लिए निशुल्क दवाएं उपल ध कराई जा रही है।

मेडिकल रिलीफ फैसिलिटी ग्रुप की ओर से शहर के 11 युवाओं का दल संकट की घड़ी में इस पावन कार्य के लिए जी जान से जुड़ा हुआ है। मेडिकल रिलीफ फैसिलिटी ग्रुप के सुरेंद्र मालू ने बताया कि इस सेवा ग्रुप ने सबसे पहले सोशल मीडिया के माध्यम से चिकित्सकों की हाल ही में लिखी परामर्श पर्ची मंगवाई और बाद में उस पर्ची के माध्यम से निकटतम ग्रुप के अनुबंधित मेडिकल स्टोर पर भेजा, जहां से उन्हें निशुल्क दवाइयां मिल गई।

जोधपुर में कोरोना संकट की इस घड़ी में शहर के कुछ युवा जरूरतमंदों व आर्थिक रूप से जोधपुर में लोगों तक नि:शुल्क दवाइयां पहुंचाने के लिए सेवा कार्य कर रहे हैं।

ऐसे में जरूरतमंद और आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति मेडिकल फैसिलिटी ग्रुप के नंबर पर बात कर उस क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर जा चिकित्सक की ऑरिजनल पर्ची दिखाकर नि:शुल्क दवाई ले सकता है।

इस काम में ग्रुप से अर्पित पटवा, मुकेश जैन, सिरेंद्र मालू, सिद्धार्थ कोठारी, प्रफुल्ल सेठिया, राजकुमार जैन, सिद्धार्थ पटवा, शीतल जैन, गौरव जैन,ऋषभ पारख, दीपक मोहनोत और पीयूष बोथरा जुड़े हुए हैं।

मुकेश जैन के अनुसार जरूरतमंद व्यक्ति को दवाई की आवश्यकता होने पर 9314713706, 7737582220, 9828370286, 9982261000, 9529988798, 9636599997 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। अगर कोई वृद्ध अकेले रहते हैं या घर से नहीं निकल पा रहे हैं तो उन्हें ग्रुप द्वारा दवाइयां घर तक पहुंचाई जाएगी। इसके साथ ही लॉक डाउन सख्त होने और शहर के कई हिस्सों में क र्यू लगा होने की वजह से अगर किसी भी व्य ित को नि:शुल्कडॉक्टर परामर्श चाहिए तो यह व्यवस्था भी उपलब्ध कराई जा रही है।

जोधपुर मेडिकल रिलीफ फैसिलिटी ग्रुप की ओर से शहर के 11 युवाओं का दल संकट की घड़ी में इस पावन कार्य के लिए जी जान से जुड़ा हुआ है।

इसके लिए 3 डॉक्टर्स की एक टीम गठित की गई है जो दोपहर 12 से शाम 6 बजे तक नि:शुल्क परामर्श देंगे। इस टीम में डॉ टर जेसी मालू, डॉ. गौतम भंडारी, डॉ. अमित शर्मा और डॉ. अमित हर्ष अपनी निशुल्क सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। राजकुमार जैन के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को निशुल्क परामर्श की आवश्यकता हो तो 9828370286, 9829444790, 9636499997, 7877720111 नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- जोधपुर में बिना मास्क घूमते युवकों को पकड़ा

कोरोना जंग में डॉक्टर आपके संग मुहिम शुरू: उधर मानवसेवा क्षेत्र में अग्रणी लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति द्वारा शनिवार को कोरोना वॉरियर्स के रूप में स पूर्ण भारतवर्ष के वरिष्ठ डॉक्टरों के सहयोग से कोरोना जंग में डॉक्टर आपके संग मुहिम की शुरुआत की गई। मुहिम की शुरुआत कोरोना महामारी को देखते हुए लोकडॉउन के समय सामान्य बीमारी की स्थिति में मरीज अस्पताल ना जाकर संस्था से जुड़े विशेषज्ञ डॉ टर से फोन या व्हाट्सएप पर नि:शुल्क परामर्श ले सकते है।

प्रदेशाध्यक्ष संजय विश्नोई ने बताया कि भारतवर्ष से सैकड़ो वरिष्ठ डॉक्टर जुडक़र इस मुहिम को सफल बनाने में सहयोग कर रहे है। प्रदेश सचिव लाडूराम पंवार ने बताया कि कोरोना महामारी के बीच इस मुहिम से हजारों लोग लाभान्वित होंगे।