राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम की बैठक

शासन सचिव राजन विशाल
शासन सचिव राजन विशाल
  • निगम की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने पर फोकस : शासन सचिव राजन विशाल

जयपुर। राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाने के साथ ही अल्पसंख्यकों के लिए प्रक्रिया सुलभ बनाने पर जोर दिया जाना चाहिए। ये कहना है निगम प्रशासक आरएमएफडीसी एवं शासन सचिव, अल्पसंख्यक मामलात एवं वक्फ विभाग, राजन विशाल का। उन्होंने राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर के सभागार में सम्पन्न हुई निगम की वार्षिक साधारण सभा की बैठक के दौरान अधिकारियों से फीडबैक लिया।

ऋण योजनाओं का किया जाए सरलीकरण : राजन विशाल

राजन विशाल ने निगम की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए निगम द्वारा ऋण योजनाओं का प्रभावी संचालन किए जाने वाले नवाचारों की जानकारी दी। उन्होंने निगम में ऑनलाइन प्रणाली लागू करने, आरएसएलडीसी से एमओयू किए जाने, ऋण प्रक्रिया का सरलीकरण किए जाने जैसे उपायों पर भी फोकस करने के निर्देश दिए।

शासन सचिव राजन विशाल
शासन सचिव राजन विशाल

बैठक में निगम के वर्ष 2021-22 और 2022-23 के अंकेक्षित लेखों, ऑडिट रिपोर्ट तथा अनुपालना रिपोर्ट पर विचार कर अनुमोदन किया गया। बैठक में निगम की कार्यप्रणाली को पारदर्शी बनाए जाने हेतु ऑनलाइन ऋण प्रणाली लागू किए जाने, ऋण विकेन्द्रीकरण व्यवस्था लागू करने एवं ऋणों की वसूली हेतु प्रोत्साहन योजना लागू किए जाने समेत अन्य सुझावों पर भी चर्चा की गई। बैठक में निगम के प्रबंध निदेशक भंवरलाल मेहरड़ा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।