
उदयपुर. प्रदेश को हरा भरा बनाने के संकल्प के साथ आगामी जुलाई माह में प्रस्तावित पौधरोपण अभियान को सफल बनाने के लिए तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.
इसी कड़ी में जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल ने जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर अभियान की कार्य योजना को लेकर दिशा-निर्देश दिए.उन्होंने अभियान को पूर्ण गंभीरता से लेते हुए अधिकाधिक पौधरोपण करने तथा उन पौधों को जीवित रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए