मेगन मर्केल पर कर्मचारियों को परेशान करने का आरोप, जांच कराने की तैयारी

ब्रिटेन के प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मर्केल पर बकिंघम पैलेस के कर्मचरियों को परेशान करने का आरोप है। इन आरोपों की जांच किसी बाहरी लॉ फर्म से कराई जा सकती है। ब्रिटिश मीडिया ने इस बात का दावा किया है। इस महीने की शुरुआत में पैलेस ने इस बात की पुष्टि की थी कि मामले की जांच कराई जाएगी।

मेगन के खिलाफ यह शिकायत अक्टूबर 2018 की है। तब उनके एक कर्मचारी ने ईमेल के जरिए शिकायत की थी। यह ईमेल एचआर डिपार्टमेंट को भेज दिया गया था, लेकिन शिकायत पर आगे कोई एक्शन नहीं हुआ था।

द टाइम्स ने कर्मचारी का लीक हुआ ईमेल पब्लिश किया था। इसमें आरोप लगाया गया था कि पूर्व अमेरिकी एक्टर मेगन ने 2 निजी सहायकों को महल छोडऩे के लिए मजबूर कर किया। मेगन ने तीसरे कर्मचारी के भरोसे को भी कमजोर करने का काम किया है। अब द संडे टाइम्स की खबर के अनुसार, यह फैसला लिया गया है कि निष्पक्ष जांच के लिए मामले को किसी लॉ फर्म को सौंपा जाएगा।

यह भी पढ़ें- माओवादी सेंटर ने ओली की अगुवाई वाली सरकार में अपने मंत्रियों से इस्तीफा देने के लिए कहा