जयपुर
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने बुधवार को प्रात: 10 बजे से शासन सचिवालय स्थित समिति कक्ष संख्या 2 में जिला अधिकारियो और ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। साढे चार घंटे तक चली बैठक में माह नवम्बर 2019 तक की विभागीय प्रगति की समीक्षा एवं छात्रावास, आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए प्राप्त आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की गई। मेघवाल ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के पेंशनर्स के भौतिक सत्यापन का कार्य प्राथमिकता से आगामी 31 दिसम्बर तक पूरा करनेे के निर्देश दिए। साथ हीे इस बात पर जोर दिया कि पात्र पेंशनर को किसी तरह की कठिनाई न आए। उन्होने कहा कि यदि कोई पेंशनर स्वयं आकर सत्यापन कराने की स्थिति में नहीं है तो सबंधित स्वीकृृतकर्ता अधिकारी वहां पहुंचकर यह कार्य करवाएं, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विभिन्न वर्षों के स्वीकृृत अथवा बकाया छात्रवृृत्ति संबधी प्रकरण, आवेदनों की स्थिति 31 दिसम्बर तक निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसी तरह अनुदानित संस्थाओंं के अनुदान, अनु.जाति, अनु. जनजाति अत्याचार मामलों के पीडि़तों को आर्थिक सहायता संबंधी प्रकरण भी 31 दिसम्बर तक निपटाने के लिए सभी जिला अधिकारियों को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदनों के संबंध में स्वीकृृति जारी करने का कार्य प्राथमिकता से किया जाए तथा अतिरिक्त बजट की आवश्यकता है तो मुख्यालय से सम्पर्क किया जाए। मेघवाल ने दिव्यांगजन को सहायक उपकरण एवं वृृद्धजन के लिए चश्मे आदि के नि:शुल्क वितरण के लिए सभी सातों संभाग मुख्यालयों पर बड़े स्तर पर कार्यक्रम करने के लिए कहा। उन्होने इसके लिए विस्तृृत योजना बनाने के भी निर्देश दिए। प्रमुख शासन सचिव अखिल अरोरा ने पेंशन एवं छात्रवृृति संबंधी स्वत: स्वीकृृति के आवेदनों की समयबद्ध पोस्ट ऑडिट करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। स्वरोजगार हेतु ऋण संबंधी प्रकरणों को जनवरी के प्रथम पखवाडे तक निस्तारित करने और बाल अधिकारिता संबंधी कार्यों के लिए जिलों में परामर्शदाताओं की नियुक्ति का कार्य जनवरी के प्रथम सप्ताह तक पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के आयुक्त नन्नूमल पहाडिया, बाल अधिकारिता आयुक्त डॉ. वीणा प्रधान तथा एससीडीसी के प्रबंध निदेशक परमेश्वर सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।