महक-दिया मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट ने संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंक को भेंट की मोबाइल ब्लड डोनेशन वैन

मोबाइल वैन के जरिये शहर की तंग जगहों के साथ-साथ अब गांव-ढाणी में आसानी से लोग कर सकेंगे रक्तदान

जयपुर। लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करने और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को रक्तदान की मुहिम से जोड़ने के लिए कई तकह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, क्योंकि रक्तदान से हम तीन लोगों की जान बचा सकते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए और अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान जैसी पवित्र मुहिम से जोड़ने के लिए संतोकबा दुर्लभजी ब्लड बैंकको महक-दिया मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एक मोबाइल ब्लडडोनेशन वैन भेंट की गई। इस दौरान रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें 35 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।

श्री योगेन्द्र दुर्लभजी, सचिव, दुर्लभजी हॉस्पिटल ने बताया कि रक्तदान को यू ही महादान नहीं कहा जाता, क्योंकि एक व्यक्ति एक बार रक्तदान कर कम से कम तीन लोगों की जिंदगी बचा सकता है। उन्होंने दुर्लभजी ब्लड बैंक को मोबाइल ब्लड डोनेशन वैन भेंट करने पर महक-दिया मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया।

श्री सचिन गुप्ता, संस्थापक, महक-दिया मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट ने बताया कि 13 मई 2008 में जयपुर में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में मेरी दो बेटियां (महक और दिया) की भी मृत्यु हो गई थी। उन्ही की याद में महक-दिया मेमोरियल चौरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना की गई। जिसके तहत हमने अब तक कई सारे सामाजिक सरोकार के कार्य किए हैं। उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट की ओर से बुधवार को दुर्लभजीहॉस्पिटल को मोबाइल ब्लडडोनेशन वैन भेंट की गई।

श्री सचिन गुप्ता ने बताया कि यह मोबाइल वैन पूरी तरह से वातानुकूलीन है व आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से सुसज्जित है। इस मोबाइल ब्लडडोनेशन वैन में एक साथ चार लोग रक्तदान कर सकते हैं।यहमोबाइल ब्लडडोनेशन वैन छोटी है, जिसके कारण यह शहर के तंग इलाकों के साथ-साथ गांव-ढाणी में भी आसानी से जा सकती है और यहां रक्तदान शिविर आयोजित किए जा सकते हैं, जहां आकरइच्छुक लोग रक्तदान कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-ज्ञानियों के राज में राजस्थान में अंधेरा : दीप्ति किरण माहेश्वरी