‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के ट्रेलर ने बढ़ाया विश्‍वास: आफसा

मुम्बई। भोजपुरी पर्दे की सबसे सफल फिल्‍मों में से एक ‘मेहंदी लगाके रखना’ के दूसरे पार्ट ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ को लेकर फिल्‍म की लीड अभिनेत्री सहर आफसा काफी एक्‍साइटेड हैं। वजह साफ है कि इस फिल्‍म का बॉक्‍स ऑफिस पर बेसब्री से इंतजार हो रहा है। और यह उनकी पहली ही फिल्‍म है, जिसमें वे भोजपुरी के दिग्‍गज स्‍टार खेसारीलाल यादव के अपोजिट डेब्‍यू कर रही हैं।

हालांकि फिल्‍म को लेकर पहले वे बेहद नवर्स थीं, लेकिन जब से फिल्‍म का ट्रेलर आया है। उनके खुशी का ठिकाना नहीं है। उनकी इस खुशी का राज क्‍या है। जब हमने उनसे यू पूछा तो सहर ने कहा कि मैं गैर भोजपुरी बैक ग्राउंड से आती हूं। मैं इस फिल्‍म से पहले भोजपुरी से अंजान थी। कभी सोचा नहीं था कि मैं भोजपुरी इंडस्‍ट्री में भी काम करूंगी।

ये भी पढे: तीसरे हफ्ते भी बॉक्‍स ऑफिस पर ‘लैला मजनू’ का जलवा

भोजपुरी फिल्‍म करने मुंबई आ गई

लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि मैं भोजपुरी फिल्‍म करने मुंबई आ गई और किया भी तो वो फिल्‍म जिसका पहला और दूसरा पार्ट इस इंडस्‍ट्री की सबसे बड़ी फिल्‍म है। सहर ने कहा कि फिल्‍म का नरेशन सुनने के बाद मैंने फिल्‍म तो साइन कर लिया। मगर मेरी परेशानी थी कि मुझे भोजपुरी आती नहीं थी और मेरे समाने खेसारीलाल यादव जैसे सुपर स्‍टार थे।

दर्शकों का प्‍यार जब ट्रेलर को मिला

उन्‍होंने कहा कि खैर मैंने फिल्‍म को चाइलेंज के रूप में लिया और फिल्‍म पूरी की। लेकिन फिर भी मैं डरी थी, क्‍योंकि मेरे मन में ये था कि दर्शक मुझे पसंद करेंगे या नहीं। लेकिन जब ट्रेलर रिलीज हुआ और दर्शकों का प्‍यार जब ट्रेलर को मिला तो मैं बेहद खुश हुई। फिल्‍म में मेरा किरदार डॉ पल्‍लवी का है।

मेरा आत्‍म विश्‍वास बढ़ गया

मेरे किरदार को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। तब से मेरा आत्‍म विश्‍वास बढ़ गया है और मुझे लगता है कि भोजपुरी के दर्शकों के लिए आगे भी अच्‍छी फिल्‍में करती रहूं। आपको बता दें कि यशी फिल्‍म्‍स, अभय सिन्‍हा और ईज माय ट्रिप डॉट कॉम प्रस्‍तुत और रेणु विजय फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म ‘मेहंदी लगाके रखना 3’ के निर्माता निशांत उज्‍जवल और लेखक, संगीतकार और निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं।