राजस्थान में नई ट्रेनों के संचालन के लिए प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को भेजा ज्ञापन

trains
trains

जयपुर
रेलगाडि़य़ों के फेरे बढ़ाने व अन्य नई रेलगाडिय़ों के संलाचन को लेकर लोगों ने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को ज्ञापन भेजा है। सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार खटेड़ ने बताया कि जयपुर जंक्शन, बाड़मेर, जोधपुर, डेगाना, लाडनूं, डीडवाना, छोटी खाटू सुजानगढ़, रतनगढ़ समेत अन्य रेलवे स्टेशनों से नई रेलगाडिय़ों के संचालन की सख्त जरूरत है। वहीं राजेश जांगिड़ ने बताया कि दैनिक रेलयात्रियों की मांग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री पीयूष गोयल, रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी, उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक जयपुर, एडीआरम जोधपुर व बीकानेर को पत्र लिखकर बाड़मेर से हावड़ा वाया बालोतरा-जोधपुर, जोधपुर-हरिद्वार, जोधपुर-दिल्ली के बीच नई रेलगाडिय़ों का संचालन शुरू करने की मांग की है। साथ ही हिसार-बांद्रा, जम्मूतवी-बांद्रा के संचालन का समय बढ़ाने और नई दिल्ली दुरंतो को बीकानेर तक करने की मांग की गई है। इससे हजारों यात्रियों को लाभ होगा। ज्ञापन देने वाले लोगों ने बताया कि लम्बी दूरी की गाडिय़ों फेरे बढ़ाए जाने और नई रेलगाडिय़ों को शुरु करने से कोलकाता, महाराष्ट्र और गुजरात सहित कई राज्यों के लोगों को राहत मिलेगी।