
‘मेट्रो… इन दिनों’ फिल्म को रिलीज़ हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। हालांकि, फिल्म शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाने के लिए जूझती नजर आई है। जहां पहले दिन की कमाई औसत रही, वहीं वीकेंड पर थोड़ी राहत जरूर मिली। लेकिन जैसे-जैसे सप्ताह बीतता गया, फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखने को मिली है। अब ‘मेट्रो… इन दिनों’ की सातवें दिन की कमाई सामने आ गई।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, ‘मेट्रो… इन दिनों’ ने अपनी रिलीज़ के सातवें दिन यानी पहले गुरुवार को करीब 2.15 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब 26.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
फिल्म में सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख, कोंकणा सेन शर्मा और अली फजल जैसे कलाकारों ने भी अपने अभिनय से जान डाली है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट लगभग 85 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में लागत निकालना इस फिल्म के लिए चुनौतीपूर्ण सफर साबित हो सकता है।