
अमेरिका में फ्लोरिडा के मियामी स्थित सर्फसाइड शहर में शुक्रवार देर रात समुद्र के सामने बनी एक 13 मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गई थी। हादसे अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 159 से ज्यादा लोगों का अब तक सुराग नहीं मिला है। तीन दिन बाद इस हादसे के कारणों का खुलासा होने लगा है।
पता चला है कि अक्टूबर 2018 में इंजीनियरों ने इमारत की बड़ी दरारों के जानलेवा साबित होने की चेतावनी दी थी कि स्वीमिंग पूल से हो रहा पानी का रिसाव और पार्किंग गैरेज के खंभों, बीम और दीवारों का टूटना घातक साबित हो सकता है। लेकिन इसे रहवासी संघ ने इसे नजरअंदाज किया।

वहीं विशेषज्ञों के मुताबिक, दक्षिण फ्लोरिडा तट पर हवा, नमी और नमक का संपर्क होने से अक्सर इमारतों को नुकसान होता है। पानी के रिसाव ने इस समस्या को गंभीर बना दिया होगा, जिससे इमारत का एक हिस्सा ढह गया।
यह भी पढ़ें-म्यांमार तख्तापलट : क्रूरता से बर्बरता की तरफ बढ़ रही म्यांमार की सेना