मिलिंद कुमार ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास लिया, अब अमेरिका में खेलते नजर आएंगे

दिल्ली के ऑलराउंडर मिलिंद कुमार ने भारतीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। मिलिंद अब अमेरिका में माइनर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे। आईपीएल में भी मिलिंद कुमार दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं।

मिलिंद कुमार भारतीय क्रिकेट से दूरी बनाने के बाद अब अमेरिका में अपने क्रिकेट करियर की एक नई शुरुआत करते नजर आएंगे। अमेरिका की माइनर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में मिलिंद फिलाडेल्फियंस टीम से खेलेंगे।

वैसे मिलिंद कुमार पहले भारतीय खिलाड़ी नहीं है, जिन्होंने भारत छोड़ अमेरिका का रुख किया है। मिलिंद से पहले दो खिलाड़ी मनन शर्मा और भारत को 2012 में अंडर-19 वल्र्ड कप जीताने वाले उन्मुक्त चंद भी अब अमेरिका के लिए खेल रहे हैं।

यह भी पढ़ें-आईपीएल : आरसीबी ने एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट के रूप में ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को शामिल किया