
जयपुर। राजस्थान क्षेत्र में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के दौरान एफसीआई द्वारा 01 अप्रैल से शुरू की गई न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद प्रक्रिया में अब तक 19.15 लाख मैट्रिक टन गेहूँ खरीद किया जा चुका है । गेहूँ खरीद प्रक्रिया से अब तक लगभग 1.82 लाख किसान लाभान्वित हुए है तथा किसानों को डिजिटल माध्यम से लगभग 3000 करोड़ रूपये का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में किया जा चुका है। प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीद प्रक्रिया 30 जून तक जारी रहेंगी। साथ ही एफसीआई द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण एवं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत प्रदेश में निर्बाध रूप से खाद्यान्न की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है।
एफसीआई महाप्रबंधक राजस्थान सजीव भास्कर ने बताया की प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तीसरे चरण के अंतर्गत अब तक लगभग रूपए 475.08 करोड़ मूल्य का 02.14 लाख मैट्रिक टन गेहूँ राज्य सरकार को जारी किया जा चुका है। इस योजना का सम्पूर्ण व्यय भारत सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत जून माह हेतु अब तक 02.02 लाख मैट्रिक टन गेहूँ राज्य सरकार को जारी कर दिया गया है, जो आवंटित खाद्यान्न का 87 प्रतिशत है। एफसीआई के पास सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जारी करने हेतु पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध है।