-
बत्तीसा बांध का किया निरीक्षण, फिल्टर प्लांट देख कर दिये आवश्यक दिशा—निर्देश
जयपुर। राज्य के ग्रामीण विकास,पंचायती राज,आपदा प्रबंधन,सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी सोमवार को सिरोही जिले के दौरे पर रहे। राज्यमंत्री देवासी ने सोमवार को बत्तीसा नाला बांध का अवलोकन किया साथ ही फिल्टर प्लांट का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने वहा मौजूद अधिकारियों से पेयजल स्टोरेज, ओवरफ्लो, पेयजल वितरण सहित विभिन्न आवश्यक जानकारी ली साथ ही बांध के संबंध में लंबित कार्यों और पूर्ण कार्यों के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट भिजवाने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि आगामी दिनों में इस बांध का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है इसलिए ये जरूरी है कि सभी अधिकारी गंभीरता को समझते हुए समस्त लंबित कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं।
देवासी ने बांध क्षेत्र में पर्यटन की असीम संभावनाओं को देखते हुए इस क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए भी आगामी दिनों में आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में प्रतिबद्धता दर्शायी। उन्होंने वहां के गेस्ट हाउस का भी स्तरीय निर्माण करने तथा सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक चेतावनी बोर्ड लगाने तथा परिसर में पत्थर गिरने से किसी को हानि न हो इसके लिए सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक कार्यवाही करने की बात कही।
राज्य मंत्री देवासी ने फिल्टर प्लांट का भी अवलोकन किया,जहां उन्होंने प्रगतिरत कार्य और प्लांट की प्रक्रिया के बारे में जानकारी ली साथ ही उन्होंने प्लांट को तकनीकी रूप से सुदृढ़ करने की बात भी कही ताकि जलापूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान ना हो।
जनसुनवाई में सुनी आमजन की परिवेदनाएं,अधिकारियों को दिए निस्तारण के आवश्यक निर्देश—
राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सर्किट हाउस और बत्तीसा बांध परिसर में आमजन की परिवेदनाएं भी सुनी। इस दौरान आमजन ने उनका फूल माला और साफा पहना कर स्वागत भी किया। इस दौरान देवासी ने कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से भी भेंट की।
जनसुनवाई के दौरान अतिक्रमण हटाने, घर के पास लग रहे टावर को हटवाने, सड़क, पानी बिजली सहित विभिन्न परिवेदनाएं प्राप्त हुई जिस पर राज्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप सभी अधिकारी आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। उन्होंने प्रत्येक पात्र को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ लाभान्वित करने की बात भी कही।