
जयपुर । उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि मुख्यमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में प्रदेश के सुदूरवर्ती, पिछड़े व ग्रामीण इलाकोें में गुणवत्तापूर्ण व सर्वसुलभ उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अनेक ऎतिहासिक कार्य किये जा रहे हैंं । राज्य सरकार द्वारा पिछले तीन बजटों में कुल 123 नवीन महाविद्यालय खोले गए हैं तथा 17 स्नातक महाविद्यालयों को स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत किया गया है। साथ ही, प्रदेश के 20 महाविद्यालयों में 27 नवीन संकाय, 14 महाविद्यालयों में स्नातक स्तर पर 25 नवीन विषय एवं 25 महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर स्तर पर 33 नवीन विषय खोले गए हैं। जो प्रदेश में स्वतंत्रता पश्चात् उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विकास के लिए एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
प्रदेश में शैक्षणिक व अशैक्षणिक स्टाफ की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार द्वारा माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा वर्तमान बजट में शिक्षा संबल योजना को लागू किया गया है। जिससे प्रदेश के महाविद्यालयों में शिक्षकों व अशैक्षणिक कर्मचारियों से संबंधित कोई समस्या नहीं रहेगी।
उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में आगामी सत्र 2021-22 में आरंभ होने वाले 35 नवीन राजकीय महाविद्यालयों में अनिवार्य विषयों के अतिरिक्त प्रत्येक महाविद्यालय में सात ऎच्छिक विषयाें के आदेश जारी कर दिये गए हैं। जिससे इन महाविद्यालयों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी ऎच्छिक विषयों का चयन कर सकेंगे।