18 की उम्र में मिस यूनिवर्स और 40 से अधिक फिल्मों में काम

Miss Universe at the age of 18 and worked in more than 40 films,
Miss Universe at the age of 18 and worked in more than 40 films,

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन आज यानी की 19 नवंबर को 49वां जन्मदिन मना रही हैं। बता दें कि आंध्रप्रदेश के हैदराबाद में 19 नवंबर 1975 को सुष्मिता सेन का जन्म हुआ था। इनके पिता सुबीर सेन एयर फोर्स में विंग कमांडर थे। जबकि उनकी मां शुभरा सेन ज्वेलरी के बिजनेस से ताल्लुक रखती थीं। सुष्मिता ने साल 1994 में मिस इंडिया की प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। इसमें वह फर्स्ट आई थीं।

फिल्मी करियर

बता दें कि साल 1996 में प्रदर्शित फिल्म दस्तक से सुष्मिता सेन ने अपने सिने करियर की शुरूआत की थी। लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं कर पाई। इसके बाद साल 1997 में अभिनेत्री को सनी देओल के साथ काम करने का मौका मिला और यह फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई। साल 1999 में एक्ट्रेस के लिए काफी अच्छा साल साबित हुआ।

इस साल सुष्मिता सेन की फिल्म ‘बीबी नंबर वन’ और ‘सिर्फ तुम’ सुपरहिट फिल्में साबित हुईं। फिल्म बीबी नंबर वन के लिए एक्ट्रेस को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री को फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

Advertisement