मिस यूनिवर्स हरनाज संधू भारत लौटी, 7 दिन के लिए किया गया क्वारैंटाइन

मिस यूनिवर्स हरनाज संधू वतन लौट आई हैं, लेकिन उन्हें कोरोना महामारी और ओमिक्रॉन वैरिएंट के खतरे के चलते 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उनके सैंपल भी लिए हैं। 8वें दिन रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 7 दिन तक सेल्फ मॉनिटर भी करना होगा। हरनाज संधू गुरुवार को मुंबई पहुंचीं। उन्हें एयरपोर्ट से ही 7 स्टार होटल में क्वारैंटाइन किया गया।

हरनाज के भाई हरनूर ने बताया कि कोरोना नियमों के अनुसार उनकी बहन को 7 दिन के लिए क्वारैंटाइन किया गया है। अभी हरनाज के चंडीगढ़ आने का कोई कार्यक्रम नहीं है। 7 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद ही आगे का कार्यक्रम बनेगा। बता दें कि इजराइल में होने वाले मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में मोहाली के खरड़ की रहने वाली हरनाज संधू विजेता रही हैं।

यह भी पढ़ें-भारत की हरनाज संधू बनी मिस यूनिवर्स, देश के नाम संदेश में लिखा-चक दे फट्टे इंडिया, चक दे फट्टे