मिक्स फ्रूट चाट गर्मियों में दिलाएगा ठंडक का अहसास, ऐसे करें तैयार

मिक्स फ्रूट चाट
मिक्स फ्रूट चाट

गर्मियों में फलों को खाने की सलाह दी जाती है। अगर आप इन्हें कुछ स्पेशल टेस्ट देना चाहते हैं तो फ्रूट चाट भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसे बनाना भी बेहद आसान होता है।

सामग्री :

मिक्स फ्रूट चाट
मिक्स फ्रूट चाट

सेब- 2 (मध्यम आकार के, छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
केला- 2 (स्लाइस में कटे हुए)
पपीता- 1 कप (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
अनार- 1 कप
कीवी- 2 (छोटे टुकड़ों में)
संतरा- 1 (छीलकर टुकड़ों में काट लें)
नींबू का रस- 2 छोटे चम्मच
काला नमक- 1/2 छोटा चम्मच
भुना हुआ जीरा पाउडर- 1/2 छोटा चम्मच
चाट मसाला- 1/2 छोटा चम्मच
पुदीने की पत्त?ियां- सजावट के लिए

विधि :

सारे कटे हुए फल एक बड़े बाउल में डाल दें।
ऊपर से नींबू का रस, काला नमक, चाट मसाला और भुना हुआ जीरा पाउडर एड करें।
सब चीजों को धीरे से मिलाएं ताकि फल टूटें नहीं।
चाहें तो ऊपर से कुछ पुदीना पत्तियिों से गार्निश कर सकते हैं।
ठंडा-ठंडा सर्व करें।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की गैर-जिम्मेदाराना हरकत, नागरिक विमानों को ढाल बना रहा