कालवासिया और छापांवाली के शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक श्री जांगिड़

श्रीगंगानगर। सादुलशहर विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़ गांव छापांमारी और कालवासिया के दौरे पर रहे। इस दौरान विधायक जांगिड़ ने शिलान्यास और लोकार्पण किए। विधायक जांगिड़ ने 1.10 करोड़ की लागत से मिसिंग लिंक रोड कालवासिया से मन्नीवाली छापांवाली सड़क को मिलाने वाली सड़क का शिलान्यास किया।

विधायक जांगिड़ ने गांव के राजकीय विद्यालय में 10 लाख रुपए की लागत से दो कमरे मय बरामदा के लिए राशि जारी की। वहीं गांव छापांमारी में विधायक जांगिड़ ने कहा कि शीघ्र ही गांव में आयुर्वेदिक प्राथमिक चिकित्सालय शुरू किया जाएगा और गांव की राजकीय विद्यालय में 10 लाख रुपये की लागत से 2 कमरे मय बरामदा के लिए राशि जारी की।

विधायक जांगिड़ ने कहा कि विद्यालय की चारदीवारी के लिए भी एस्टीमेट भिजवाया जाए ताकि स्वीकृति जारी करवा कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया जा सके। गांव लालबाई के राजकीय विद्यालय में भी विधायक जांगिड़ ने दो कमरे देने की घोषणा की और शीघ्र ही गांव में गुरुद्वारा तक सड़क का निर्माण भी करवाया जाएगा।

गांव छापामारी में सार्वजनिक तालाब की रिटेनिंग वॉल व घाट निर्माण का शिलान्यास, इंटरलॉकिंग सड़क का लोकार्पण छापावाली से मानुका तक सड़क का शिलान्यास एवं सीसी रोड का शिलान्यास किया।

विधायक जांगिड़ ने कहा कि आज सादुलशहर विधानसभा के प्रत्येक गांव में विकास कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत की दूरदर्शिता से प्रदेश में विकास कार्य के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी गई।

यह भी पढ़ें-एबीवीपी ने बीएसटीसी के परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं

Advertisement